शनिवार 23 सितंबर से आधिकारिक तौर पर शुरू हुए Asian Games की ओपनिंग सेरिमनी हो चुकी है। वहीं अब 24 सितंबर से एशियन गेम्स का रोमांच अपने चरम पर है। 24 सितंबर को भारत पूरे एक्शन से भरपूर है। एशियन गेम्स का यह सुपर संडे है जिसमें भारत ने अब तक पांच मेडल हासिल कर लिए है।
Asian Games में भारतीय भारत के लिए शूटिंग में बेटियों ने महिला टीम इवेंट 10 मीटर राइफल में देश को पहला पदक दिलाया। इस टीम में मेहुली घोष, रामिता जिंदल और आशी चौकसी शामिल है। बता दें कि रामिता ने सिंगल्स श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
नौकायन में अर्जुन लाल व अरविंद की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीतने में सफलता हासिल की
वही रोइंग यानी नौकायन में अर्जुन लाल और अरविंद की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीतने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा महिला क्रिकेट की बात करें तो महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से मौत देकर फाइनल में जगह पर की कर ली है।
Asian Games में भारत की इस जीत के साथ है उसका सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। वही फेंसिंग में तनिक्षा ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करली है। तनीषा ने उज्बेकिस्तान की एगामबेडायवा को मात दी उन्होंने 15-10 से ये मैच जीता।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस