खबर-संसार रामनगर। मात्र 6000 रुपया बना जसोल का काल जी हा भी दिन आ गए हैं जब मात्र ₹6000 के पीछे एक व्यक्ति अपने जान पहचान वाले की हत्या कर दे रहा है। यह वाकया रामनगर का है। फिलहाल पुलिस ने हत्या आरोपी सूरज बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया है उसके खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार मेहनत मजदूरी कर जसोद सिंह नेगी अपनी पत्नी विमला के साथ किसी तरह गुजर बसर कर रहा था जसोल की मां जो कि अल्मोड़ा रहती थी ने अपने बेटे को मदद के लिए ₹6000 अल्मोड़ा निवासी सूरज बिष्ट के हाथ दिए कि मेरे बेटे जसोद को रामनगर में दे देना। लेकिन सूरज की नियत बदल गई और उसने जसोल को पैसे देने से मना कर दिया जिसके कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान सूरज ने जसोल के सिर पर लकड़ी की फंटी से ताबड़तोड़ सर मैं वार कर दिए । जिस से जसोद की मृत्यु हो गई।
फरार अभियुक्त सूरज बिष्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पत्नी विमला की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई है । फिलहाल पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामला का खुलासा कर दिया और हत्यारा सलाखों के पीछे। हत्यारा सूरज बिष्ट को पकड़ने वाली टीम में कोतवाल अबुल कलाम जयपाल सिंह हरेंद्र नेगी अनिल आर्य रविंद्र शर्मा संजय कुमार गगन भंडारी हेमंत सिंह अशोक कुमार सम्मिलित थे