खबर-संसार हल्द्वानी। इस समय पार्टी सदमे में है 10 लोग कुल बचे हैं सदन के विधानमंडल दल में । लिहाजा यह समय गढ़वाल कुमाऊँ ब्राह्मण ठाकुर मैदानी पहाड़ी का नहीं है करण मेहरा सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं मेरी नजर में जिन्हें विपक्ष का नेता बनाया जाना चाहिए उक्त बात आज रणजीत रावत ने प्रेस को जारी बयान में कही।
उन्होंने कहा कि करण मेहरा पढ़े लिखे भी हैं युवा भी है ऊर्जावान भी हैं हाईली एजुकेटेड है राइट पर्सन है और उनका राइट भी बनता हैऔर उप नेता सदन भी हैं। मेरे विचार से उन्हें ही विपक्ष का नेता बनाना चाहिए। और हम सब लोगों को चुनावों की तैयारी में लग जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी तरीके से कांग्रेस आगे बढ़ सकती है। और एकजुटता भी जरूरी है