खबर संसार किच्छा – अवैध खनन पर किच्छा तहसील प्रशासन की सख़्ती.क्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायतों और सोशल मिडिया पर आ रही अवैध खनन की खबरों के चलते तहसील प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है।पूर्व मे भी समय समयपर तहसील प्रशासन अवैध खनन और ओवर लोड पर कार्यवाही करता आ रहा है। जिसके परिणाम स्वरुप तहसील कार्यालय के पास उपखनिज के सीज व पकडे गये ओवरलोड डम्पर अक्सर देखने को मिल जाते है
अवैध खनन पर किच्छा तहसील प्रशासन की सख़्ती
लेकिन फिर भी सोशल मिडिया और मिडिया पर इससे जुडी खबरें लगातार आ रही है। जिस पर अब तहसील दार के नेतृत्व मे तहसील टीम द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। और अवैध खनन मे लिप्त वाहनों पर कार्यवाहीकी जा रही है।रात के अँधेरे मे भी की जा रही कार्यवाही*
तहसील प्रशासन ने अवैध खनन पर अपने रुख को और सख्त कर लिया है दिन ही नहीं अब रात मे भी टीम लगातार कार्यवाही को अमल मे ला रही है और क्षेत्र मे करीब आधा दर्जन पट्टे स्वीकृत है इन पर निगरानी रखी जा रही है। और अवैध खनन मे लिप्त वाहनों और मशीनों पर भी सख्त कार्यवाही की जा रही है।गत रात्रि भी प्रशासन ने किच्छा गोला के पास से चैकिंग के दौरान रेता से भरे एक ओवर लोड डम्पर को पकडकर तहसील पर खड़ा कर दिया साथ ही गोला मे खड़ी दो पोक लैंड को भी वही मौक़े पर गोला के पास खड़ा कर दिया। कार्यवाही बताती है की तहसील प्रशासन कार्यवाही के मामले मे कोई लापरवाही बरतने के मूड मे फिलहाल नहीं दीखता इन कार्यवाही से अवैध खनन करने वालो मे डर का माहौल है।