जी, हां जब से फिल्म ‘Adipurush’ का टीजर जब से रिलीज हुआ है फिल्म लगातार विवादों में बनीं हुई है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक पर रामायण के चरित्रों को गलत तरह से दिखाने का आरोप लगाया गया हैं। टीजर रिलीज होने के दौरान हनुमान जी और रावण के लुक को लेकर काफी ज्यादा विवाद हुआ था।
अब विवाद भगवान राम को लेकर हो रहा हैं। फिल्म ‘Adipurush’ के डायरेक्टर ओम राउत और निर्माता भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में हिंदू माइथोलॉजी के कैरेक्टर्स को ठीक ढंग से ना दिखाने और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
इस स्टेशन में दर्ज ही एफआईआर
एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माता, कलाकार और निर्देशक ओम राउत के खिलाफ साकीनाका पुलिस स्टेशन में संजय दीनानाथ तिवारी ने मुंबई उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं – आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से शिकायत दर्ज की थी। शिकायतकर्ता ने खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताया है। शिकायत में कहा गया है कि “फिल्म के नए पोस्टर में हिंदी धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस के चरित्र को अनुचित तरीके से प्रदर्शित करके फिल्म निर्माता ओम राउत द्वारा हिंदू धर्म समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है।”
शिकायत के अनुसार, पोस्टर में “मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम को हिंदू धर्मग्रंथ में वर्णित रामचरितमानस की प्राकृतिक भावना और प्रकृति के विपरीत वेशभूषा में दिखाया गया है।” शिकायतकर्ता ने आगे दावा किया कि आदिपुरुष रामायण के सभी पात्रों को “जनेऊ के बिना” दिखाता है। हिंदू सनातन धर्म में जनेऊ का विशेष महत्व है, जिसका पालन कई सदियों से सनातन धर्म के अनुयायी पुराणों के आधार पर करते आ रहे हैं।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस