जी, हां इजरायल की तरफ से चौतरफा जंग का आगाज कर दिया गया है। हर तरफ तबाही मची है। उम्मीद इस बात की ओर टिकी है कि आखिर इजरायल कब रुकने वाला है। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत नई चर्चा को शुरू कर चुका है।
पीएम मोदी को लेकर पहले ही चर्चा थी कि वो रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने के लिए कोशिशों में जुटे हैं। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फोन पर बात करना फिर से चर्चाओं को शुरू कर चुका है। दरअसल, पीएम मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री से बात करने के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि पीएम नेतन्याहू से पश्चिम एशिया में हाल के घटनाक्रमों के बारे में बात की।
हमारी दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। क्षेत्रीय तनाव को रोकने और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना अहम है। भारत शांति और स्थिरता जल्द बहाल करने की कोशिशों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने किसी विशेष घटना का जिक्र नहीं किया, लेकिन पिछले सप्ताह लेबनान में किए गए इजराइली हमलों में आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला के सात उच्च पदस्थ कमांडर और अधिकारी मारे गए, जिनमें समूह का प्रमुख हसन नसरल्ला भी शामिल था।
वहीं इससे पहले इजरायली पीएम बेन्यामिन नेतन्याहू ने ईरान के लोगों से कहा कि हर दिन, आप एक ऐसे शासन को देखते हैं जो आपको अपने अधीन कर लेता है। अगर उन्हें आपकी परवाह है, तो वह पूरे मिडिल ईस्ट में बेवजह के युद्धों पर अरबों डॉलर बर्बाद करना बंद करेगा। आपके जीवन में सुधार करना शुरू कर देगा। जब आखिर में ईरान आज़ाद होगा और वह पल बहुत जल्द आएगा, तब हमारे दो देश- इस्राइल और ईरान शांति से रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें