नई दिल्ली, खबर संसार। कोलकाता से लेकर दिल्ली मेट्रो के कर्णधार और मेट्रो मैन (Metro Man) के नाम से मशहूर ई श्रीधरन जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले हैं।
भाजपा ने दावा किया कि मेट्रो मैन श्रीधरन (Metro Man) 21 फरवरी को पार्टी की विजय यात्रा के दौरान बीजेपी में शामिल होंगे। बता दें कि केरल बीजेपी चीफ के सुरेंद्रन के नेतृत्व में भाजपा 21 फरवरी से विजय यात्रा निकाल रही है।