खबर संसार हल्द्वानी.सनसनीखेजः हल्द्वानी से लापता युवती की होटल में मिली लाश! परिजनों में मचा कोहराम, होटल स्टाफ से कहा था ‘नो डिस्टर्ब’ जी हा ल्द्वानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां दो दिन पूर्व लापता हुई युवती की लाश लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में बरामद हुई है। होटल के कमरे में लाश मिलने से सनसनी फैली हुई है। पुलिस के मुताबिक युवती की शिनाख्त हल्द्वानी के डहरिया निवासी 30 वर्षीय याशिका पाहुआ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि याशिका 2 दिन से घर से लापता चल रही थी। परिजनों ने कई जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
लापता युवती की होटल में मिली लाश!
सोशल मीडिया पर भी उसकी फोटो के साथ लापता होने की सूचना प्रसारित की गई थी। आज उसकी लाश लालकुआं के एक होटल में मिली है। होटल कर्मियों के अनुसार याशिका ने होटल का रूम नंबर 107 बुक कराया था। युवती ने होटल के कर्मियों को बताया कि उसका नवरात्रि का व्रत चल रहा है, उसे डिस्टर्ब ना करें। वो आराम कर रही हैं और सुबह वो दिल्ली को जाएगी.आज सुबह जब होटल कर्मियों ने चाय देने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। इसपर होटल कर्मियों को शक हुआ। इस बीच पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम भी जांच पड़ताल में जुट गई है। युवती की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।