Saturday, January 25, 2025
Homeस्कूलएमबीपीजी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

एमबीपीजी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

खबर संसार हल्द्वानी.एमबीपीजी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस. जी हा आज दिनांक 28 फरवरी 2024 को  एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल के भौतिक विज्ञान विभाग के विभागीय परिषद तथा करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें बी0एस0सी0 पी0सी0एम0 तथा एम0एस0सी0 भौतिकी विज्ञान के अतिरिक्त एम0एस0सी0 रसायन विज्ञान तथा बायोटेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया

एमबीपीजी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

विगत एक सप्ताह से आयोजित हो रहे विज्ञान दिवस सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से पोस्टर प्रतियोगिता, एक्टेंपोर प्रतियोगिता, वन पेज लेखन प्रतियोगिता, लेख प्रतियोगिता तथा विज्ञान दिवस पर विज्ञान की महत्ता पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।विज्ञान दिवस समारोह में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एन0 एस0 बनकोटी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रेशम विभाग उत्तराखंड के उपनिदेशक श्री हेमचंद तथा इंस्पेक्टर सी0आई0डी0 व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री मुकेश पाल एवं गणित के प्राध्यापक डॉ0 नरेंद्र कुमार सिजवाली रहे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एन0 एस0 बनकोटी, विभाग प्रभारी चारू चंद्र ढौड़ियाल, प्रोफेसर एस0 के0 श्रीवास्तव, कुमाऊं विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉ0 आलोक दुर्गापाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ किया गया ।

सर्वप्रथम विभाग प्रभारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथि वक्ताओं का स्वागत उद्बोधन किया गया। प्रथम तकनीकी सत्र में अतिथि व्याख्याता डॉ नरेंद्र कुमार सिजवाली द्वारा विज्ञान में गणित के अनुप्रयोग द्वारा नवीन सिद्धांतों की खोज पर चर्चा की गई । गणित और भौतिक विज्ञान के सामंजस्य से वैज्ञानिक तथा सामाजिक समस्याओं के निदान निकालने की बात कही गई ।

द्वितीय तकनीकी सत्र में अतिथि व्याख्याता श्री हेमचंद उपनिदेशक रेशम विभाग उत्तराखंड द्वारा विज्ञान की तार्किक शक्ति का दैनिक जीवन में उपयोग तथा सामाजिक समस्याओं के निदान में विज्ञान की सहभागिता को बढ़ावा देने की बात कही । विज्ञान मनुष्य को तार्किक बनता है तार्किक व्यक्ति समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहता है ।

अतिथि व्याख्याता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री मुकेश पाल द्वारा विज्ञान के अध्ययन के साथ शारीरिक विज्ञान एवं मानसिक संतुलन बनाने पर बल दिया । शारीरिक व्यायाम के लिए किसी भी खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया । स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए विज्ञान के छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।

प्राचार्य एन एस बनकोटी द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता बढ़ाने की बात कही तथा विज्ञान दिवस के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल तथा शील्ड देकर सम्मानित किया । पुरस्कृत विद्यार्थियों को जीवन की परीक्षाओं में और अधिक दक्षता से आगे बढ़ाने तथा अन्य प्रतिभागियों को क्षमताओं को विकसित करने के लिए प्रेरित किया । भौतिक विज्ञान में इस प्रकार की प्रतियोगी कार्यशालाओं द्वारा ज्ञान प्राप्त कर भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की सलाह दी ।

इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता प्रथम स्थान पर चेतन कुमार, द्वितीय स्थान पर सचिन कुमार तथा तृतीय स्थान पर कार्तिक राय रहें एक्टेंपोर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्ष पाठक, द्वितीय स्थान चेतन कुमार, तृतीय स्थान सौरभ जोशी को प्राप्त हुआ ।वन पेज राइटिंग ऑन द टॉपिक आई लव फिजिक्स के विजेता दिव्यांशी कुलियाल प्रथम स्थान पर लखन राय द्वितीय स्थान पर तथा निर्मल चंद्र तृतीय स्थान पर रहे ।राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर लेख प्रतियोगिता के विजेता प्रदीप पांडे प्रथम स्थान , सूरज कुमार द्वितीय स्थान तथा तनुज उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहे ।भाषण प्रतियोगिता में कनक तिवारी प्रथम स्थान, सचिन आर्य द्वितीय स्थान, ज्योति प्रभा तृतीय स्थान पर रहे ।

विजेताओं के अतिरिक्त प्रत्येक प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए ।कार्यक्रम का संयोजन भौतिक विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर नवल किशोर लोहनी द्वारा किया गया, तथा संचालन एमएससी भौतिकी विज्ञान के छात्र सौरभ जोशी द्वारा किया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य विभागों के प्राध्यापक प्रोफेसर टी सी पांडे , प्रोफेसर प्रेम प्रकाश , प्रोफेसर नीरू गुप्ता , डॉ मुकुल तिवारी, डॉक्टर सुधा पाल, डॉ मंजू भट्ट, डॉक्टर चेतन जोशी, श्री अर्चना अनुपम, श्री विकास पांडे श्रीमती कमला जोशी श्री बलवंत जलाल आदि उपस्थित रहे ।राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा एवं निर्देशन डॉक्टर नवल किशोर लोहनी नोडल अधिकारी यूसर्क के द्वारा किया गया ।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.