मुबई, खबर संसार। Netflix ने अपनी नई फिल्मों और सीरीज की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, सोनाक्षी सिन्हा, कार्तिक आर्यन, अर्जुन कपूर, तापसी पन्नू जैसे सितारों की फिल्में और सीरीज भी शामिल हैं।
दुनिया के सबसे बड़े ओटीटी प्लैटफॉर्म Netflix ने अपनी अपकमिंग फिल्मों और सीरीज का कैलेंडर बुधवार को धमाकेदार अंदाज में जारी किया। इस लिस्ट में 40 से ज्यादा नए टाइटिल शामिल हैं, जिसमें नई फिल्में, सीरीज, कॉमिडी शोज, डॉक्युमेंट्री, रिएलिटी सीरीज जैसे अलग-अलग रंग मौजूद हैं।
इन शोज की घोषणा के मौके पर नेटफ्लिक्स (Netflix) इंडिया की वीपी, कॉन्टेंट मोनिका शेरगिल, डायरेक्टर इंटरनैशनल ऑरिजिनल फिल्म सृष्टि बहल आर्या के अलावा प्लैटफॉर्म से जुड़ने वाले करण जौहर, इम्तियाज अली, सिद्धार्थ रॉय कपूर, रवीना टंडन, विवेक गोंबर जैसे मेकर्स और ऐक्टर्स ने भी अपने अनुभव बांटे।
बड़े-बड़े स्टार्स भी दिखेंगे
नेटफ्लिक्स (Netflix) की इन आने वाली फिल्मों और सीरीज में इंडस्ट्री के नामी-गिरामी ऐक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रड्यूसर्स के नाम शामिल हैं। मसलन, लस्ट स्टोरीज और घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर एक और एंथॉलजी अजीब दास्तान्स ला रहे हैं, जो रिश्तों की अजीब दास्तानें सुनाएगी। इसमें फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, नुशरत भरूचा, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, मानव कौल जैसे मशहूर फिल्मी ऐक्टर्स दिखेंगे, तो निर्देशन की बागडोर शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घेवान और कायोज इरानी ने संभाली है।
इसे भी पढ़़े़े- OTT मामला: रिलीज से पहले हो स्क्रीनिंग-सुप्रीम कोर्ट
‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ फेम निर्देशक श्रीनारायण सिंह की ‘बुलबुल तरंग’ में सोनाक्षी सिन्हा और ताहिर राज भसीन नजर आएंगी, तो तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, हर्षवर्धन राणे की हसीन दिलरुबा भी यहां डायरेक्ट एंट्री मारेगी। राम माधवानी डायरेक्टेड धमाका में कार्तिक आर्यन, मृनाल ठाकुर, अमृता सुभाष दिखेंगी, तो अर्जुन कपूर, रकुलप्रीत सिंह, जॉन अब्राहम, नीना गुप्ता जैसे सितारों से सजी फैमिली एंटरटेनर सरदार का ग्रैंडसन का प्रीमियर भी यहां होगा।