Thursday, December 12, 2024
HomeNationalNIA खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का बड़ा एक्शन, सारी संपत्ति जब्त

NIA खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का बड़ा एक्शन, सारी संपत्ति जब्त

जी, हां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तान समर्थक और प्रतिबंधन संगठन सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। एनआईए ने चंडीगढ़ और अमृतसर में उसकी संपत्तियां जब्त कर ली हैं। पन्नू अमृतसर का रहने वाला है और NIA ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा है।

कनाडा में रहकर पन्नू भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है। भारत में पन्नू के खिलाफ देशविरोधी साजिश समेत कुल 7 केस दर्ज हैं जिसका ब्योरा दिया गया है। कनाडा को भी पन्नू के गुनाहों की जानकारी कई बार दी गई है लेकिन कनाडा ने आतंकी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की।

सेक्टर 15 वाले घर को जब्त किया

चंडीगढ़ में एनआई ने खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नू के सेक्टर 15 वाले घर को जब्त किया है। लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने वाल पन्नू की चंडीगढ़ की एक कोठी का एक चौथाई हिस्सा है जिसे जब्त किया गया है। एनआईए की टीम लगभग आधा घंटा यहां मौजूद रही और घर के बाहर नोटिस बोर्ड लगा दिया। इसी तरह अमृतसर के खानकोट गांव में पन्नू की 46 कनाल एग्रीकल्चरल लैंड जब्त की गई।

सिख फॉर जस्टिस का सरगना है पन्नू

बता दें, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का चीफ है। वह कनाडा में बैठकर भारत विरोधी गतिविधयों को अंजाम देता है। भारत-कनाडा विवाद के बीच वह एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। उसने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान का समर्थन किया है, साथ ही कनाडा में रह रही हिंदू आबादी को भी धमकी दी है और उन्हें कनाडो छोड़ने की चेतावनी जारी की है।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.