नई दिल्ली, खबर संसार: देश में बढ़ रहे करोना वायरस ने एक बार फिर से डर का माहौल पैदा हो गया। लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। भीड़-भाड़ वाले एरिया में लागे आने-जाने से बच रहे हैं। लोगों में लग रहा था कि दिल्ली में Night Curfew लग सकता है। दिल्ली देश के उन पांच राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अब सिर्फ 5 रुपये में खोलिए Bank में खाता, मिलेंगे ये बड़े फायदे
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाइट लगाने का एलान किया है, Night Curfew 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा । इस दौरान किसी भी तरह की गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी। साथ ही दिल्ली में आवाजाही पर भी सख्त पाबंदी रहेगी। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी वाले दूसरे राज्यों जैसे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पहले ही रात का कर्फ्यू लगाया जा चुका है।
दिल्ली में अब तक कारोना से 6,79,962 लोग संक्रमित
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,548 नए मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान 2,936 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 15 लोगों की मृत्यु हुई। राजधानी में कोरोना से अब तक 6,79,962 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 11096 लोगों की मौत हो चुकी है।