खबर संसार, नई दिल्ली: अब गाड़ियों की po-po होगी बंद, सुनाई देगी मधुर बांसुरी की धुन, जैसा कि हम सब जानते हैं कि गाड़यों के हाॅर्न के वजह से हमारे पैदा हो जाता है ट्रैफिक सिग्नल पर हाॅर्न की वजह एक दूसरे में नोकझोंक तक हो जाती है। कानों की चुभती आवाज की वजह से नोकझोंक बड़े झगड़ों में तब्दील हो जाती हैं। ज्यादातर वाहन चालक इस बात का ध्यान नहीं रखते कि कई लोगों हाॅर्न की वजह परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही ऐसा कर के वह ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं।
नये नियम के तहत, po-po होगी बंद
हॉर्न से परेशान लोगां के लिए यह एक उम्मीद भरी खबर है कि अब केंद्र सरकार गाड़ियों के po-po करते हॉर्न की आवाज को लेकर नये नियम लागू करने जा रही है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हॉर्न की कर्कश आवाज को सुखद बनाने के लिए नए नियमों पर काम कर रहे हैं।
ये भी पढें- राशन कार्ड धारकों को सितंबर month से मिलने जा रही ये सौगात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि जल्द ही आपको गाड़ियों के हॉर्न की कर्कश आवाज से मुक्ति मिल जाएगी। कि उनके मंत्रालय के अधिकारी कारों के हॉर्न की आवाज बदलने पर काम कर रहे हैं।
सुनाई देगी बांसुरी की मधुर धुन
गाड़ियों के कर्कश po-po करते हार्न हमारे कानों में दर्द पैदा कर देते हैं। लेकिन अब ये निमय बदलने जा रहा है। अब बांसुरी या वायलिन की धुन सुनाई देगी, तो कितना सुखद होगा ? कुछ ऐसी ही तैयारी है सरकार कर रही है आने वाले समय मे वाहनों के हॉर्न की कर्कश आवाज से मुक्ति मिल जाएगी। कान फोड़ने वाले हॉर्न की जगह जगह भारतीय संगीत बांसुरी या वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि सुनाई देगी।