रुद्रपुर, खबर संसार। लिंग वर्गीकृत वीर्य हैंडलिंग एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओ की क्षमता विकास हेतु उत्तराखंड लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान रुद्रपुर सभागार कक्ष में किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी देते हुए अपर प्रबंधक प्रयोगशाला यू०एल०डी०बी० श्यामपुर ऋषिकेश डॉ० पुनीत भट्ट द्वारा लिंग वर्गीकृत वीर्य के प्रयोग की मानक विधि,प्रयोग से सम्बन्धित सावधानियो के दृष्टिगत कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओ की क्षमता विकास के सबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
लिंग वर्गीकृत वीर्य की सामान्य वीर्य से भिन्नता को समझाया गया
साथ ही लिंग वर्गीकृत वीर्य की सामान्य वीर्य से भिन्नता को समझाते हुए बताया गया कि लिंग वर्गीकृत वीर्य के बेहतर प्रबंधन से किस प्रकार परिणामों को अनुकूल बनाते हुए कृषको की आय को दोगुना किया जा सकता है। इसके पश्चात श्री निलेश येमुल प्रयोगशाला प्रबंधक एसटी यू०एल०डी०बी० श्यामपुर ऋषिकेश द्वारा लिंग वर्गीकृत वीर्य से सम्बंधित तकनीक का परिचय देते हुए भविष्य में इसकी उपयोगिता के विषय में विस्तृत जानकारी साझा की गयी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद में कुल 23 पशुचिकित्साधिकरियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ०एस०बी० पाण्डे, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ० के०के० जोशी, डॉ० राजीव कुमार डॉ० शिवानी चौहान आदि उपस्थित रहे ।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस