किच्छा -(दिलीप अरोरा)। पुलिस ने छापा मार कर पकड़ा 2 हजार नशे की गोलियां, जब्त किए नौ लाख जी, हां मुख्यमंत्री धामी ने समूचे प्रदेश को नशा मुक्त करने का जब से बीड़ा उठाया है तभी से मुख्यमंत्री के इस मिशन को सफल बनाने मे प्रदेश के अलाधिकारी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। किच्छा मे पिछले कुछ समय से युवा पीढ़ी जिस तरह नशे के दलदल मे धस्ती जा रही है और नशे का कारोबार करने वाले समाज को खोखला करने मे जुटे है इससे स्थानीय आवाम मे आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है और काफ़ी समय से नशे के सौदागरो पर कार्यवाही के लिए जनता आवाज उठती रही है।
शहर का बंडिया क्षेत्र नशे के मामले मे काफ़ी समय से चर्चाओ मे था यहां कई छुटभईया नशा तस्कर कई समय से नशा बेचने मे सक्रिय थे। जिस पर पुलिस को लगातार शिकायते प्राप्त हो रही थी। किच्छा कोतवाली मे दो दिन पूर्व धीरेन्द्र सिंह ने कोतवाल का चार्ज लेते ही कहा था क़ी नशे मे शामिल लोगो को किसी हलात मे बक्शा नहीं जायेगा।
पुलिस ने की कार्रवाई
और उन्होंने चार्ज लेते ही बंडिया वॉर्ड नंबर 5 मे एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नशा मुक्त प्रदेश अभियान को सकार करने के उद्देश्य पर चलते हुए एक घर पर छापा मारा। जिस घर पर छापा मारा उस घर वालो के विरुद्ध पूरी जनता थी। पुलिस के वहा आते ही लोगो मे खुशी क़ी लहर आयी और वह और लोगो को उम्मीद हो चली क़ी अब इस नशा तस्कर से मोहल्ले वासियो को मुक्ति मिलेगी।
पुलिस ने लगभग कल दोपहर करीब 1 बजे के बाद कार्यवाही स्वरुप घर मे दस्तक दी और जाँच स्वरुप कार्यवाही मे लगभग पुलिस 5 घंटे का समय लगा। और देर शाम को साढ़े सात बजे के आस पास पुलिस ने तीन लोगो को जिसमे एक महिला थी उनको कोतवाली ले गयी और घर से नशे का समान और कुछ कैश बरामद कर लिया। पुलिस क़ी उस कार्यवाही का स्थानीय लोगो ने ताली बजाकर स्वागत किया।
कार्यवाही मे एस आई नेगी और महिला एस आई नीलम सहित देवराज, बृजमोहन सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे। पुलिस ने आज इस प्रेस नोट जारी करते हुए बताया क़ी तीन नशा तस्कर जिनमे एक महिला सिमरन और सुरेन्द्र सिंह (रिंकू )व वीरेंद्र सिंह (काके )दो हजार नशे क़ी गोलिया और जो क़ी एनडीपीएस एक्ट मे प्रतिबंधित है सहित गिरफ्तार किया। साथ ही 9 लाख क़ी नगदी बरामद क़ी है।
जनता ने किया पुलिस का धन्यवाद
किच्छा के बंडिया क्षेत्र मे नशे के विरुद्ध तीन लोगो पर कार्यवाही पर क्षेत्र क़ी जनता ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया है और कहा आगे भी ऐसी कार्यवाही होती रहनी चाहिये।ताकि युवा पीढ़ी नशे के चंगुल से बच सके।
मुख्यमंत्री के विजन को सकार करती किच्छा पुलिस
किच्छा पुलिस ने जिस प्रकार नशे पर कार्यवाही क़ी है वह प्रशंसनीय है और जिस प्रकार मुख्यमंत्री ने कहा क़ी प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है मुहीम पर किच्छा पुलिस भी सही उतरती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें