ब्रेकिंग खबर संसार.डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या का मामला. रिटायर्ड आईएएस हरबंस चुघ पर भी मुकदमा डीजीपी अभिनव कुमार मौक़े पर मौजूद है ले रहे है एसएसपी मंजुनाथ टीसी से फीडबैक.कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आये थे पुलिस कि 8 टीमें इस मामले को सुलझाने में लगी हुई है कल डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या कर दी गई थी सुबह 6 बजे के आसपास
सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस की तेज़ी आईएएस पर मुकदमा डीजीपी मौक़े पर
Vedio भी देखें
आज इस मामले में रिटायर्ड आईएएस सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है सूत्रों अनुसार नानकमत्ता के प्रधान रिटायर्ड आईएएस हरबंस चुघ पर भी दर्ज किया गया मुकदमाहत्या में सभी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।कल नानकमत्ता मे आज सुबह करीब सवा 6 बजे जैसा की बताया जा रहा की कर सेवक डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह अपने डेरे के गेट के सामने कुर्सी पर बैठे थे की अचानक दो लोग बाइक से आते है और आते ही उन पर गोली चला देते है जिस और बाबा तरसेम सिंह बचने का प्रयास करते है लेकिन वह उन पर दो गोली चलाकर मौक़े से फरार हो जाते है पूरी घटना वहा लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है जो आप देख सकते है की कैसे इन्होने बाबा तरसेम सिंह की हत्या की।