खबर संसार मनोज आर्य हल्द्वानी। पूजा तुम्हे सैल्यूट! तुम्हारे देहदान के फैसले और समाज सेवा के जज्बे को! जी हा सक्रिय समाज सेवी पूजा भोला ने अपना देहदान का फैसला लिया है। वो एक बार फिर से उठने की कोशिश कर रही है । समाज के लिए,बेटी तान्या के लिए। उन्होंने बकाएदा विधिवत तरीके से स्टाम्प पर अपनी सहमति दी है की उनके जीवन पश्चात उनके शरीर के पार्ट्स किसी जरूरत मंद को दे दिए जाए।
पूजा तुम्हे सैल्यूट! तुम्हारे देहदान के फैसले और समाज सेवा के जज्बे को
उन्होंने अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन के मार्फत इस संकल्प को अमलीजामा पहनाया। फाउंडेशन की अध्यक्ष सुचित्रा जायसवाल ने पूजा भोला के जज्बे को सैल्यूट किया है।पूजा के इस कदम पर समाज के तमाम गणमान्य लोगों ने उनके इस साहसिक कदम को सराहा है। माना जा रहा है की पूजा समाज में और लोगो के लिए मिसाल बनेगी।
उन्होंने कोरोना कॉल में सैकड़ों लोगों की मदद करी। दवाइयों से लेकर खाने पीने से लेकर हर तरह की मदद को पूजा हर समय तत्पर रहती देखी गई। अभी कुछ समय पहले उनके पुत्र रोनित की अकस्मात मृत्यु हो गई। रोनित को पूजा प्रीत कहकर पुकारती थी। वो बता रही थी कि प्रीत यानी रोनित भी उनके काम को सोशल मीडिया में सक्रिय रुप से देखता था। और कहता था में भी बड़ा होकर ऐसा कुछ किया करुंगा। पूजा के दुःख को हम शायद शब्दो में बया नहीं कर सकते। पूजा की एक बेटी तान्या है। वो भी मां पूजा के हौसले से प्रभावित रहती है। मां पूजा के निराश होने से वो भी उदास सी रहने लगी थी। लेकिन पूजा एक बार फिर से उठने की कोशिश करेगी। अपनी बेटी के लिए, समाज के लिए। क्योंकि इस तरह के सक्रिय लोगो पर समाज का भी हक होता है। जो नई दिशा समाज को दे सके। उन्होंने शरीर दान कर मिसाल कायम की है। क्योंकि इस तरह का साहस हर किसी में नहीं होता है विरले ही कुछ लोग होते है। पूजा तुम्हे सैल्यूट।