हल्दवानी, खबर संसार। लिटिल मिराकल्स फाउंडेशन ने उपचार सेवा के तहत रक्त दान (raktadaan) शिविर का आयोजन किया। टीम थाल सेवा के उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह ने किया।
नगर मजिस्ट्रेट ने प्रथम रक्तदाता के रूप में रक्तदान (raktadaan) किया। श्री सिंह ने बताया कि उनकी बेटी शिवाम्भी ने उन्हें आज रक्तदान के लिए प्रेरित किया। नीलकंठ हॉस्पिटल के डॉ.गौरव सिंघल, दर्जा राज्यमंत्री तरुण बंसल, आदि भी रक्तदान (raktadaan) करने पहुंचे।
इसे भी पढ़े- Thal Seva की क्लिपिंग दिखाई गई कौन बनेगा करोड़पति में
सुशिला तिवारी अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी को रक्त की आपूर्ति की गई, कॉलेज डीन डॉ अरुण जोशी ने खुद आकर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। कैम्प में 140 लोगो ने रक्तदान किया।
नगर मजिस्ट्रेट ने किया शिविर का शुभारंभ
अस्पताल से डॉ सलोनी उपाधयाय की टीम इस अवसर पर मौजूद रही। टीम थाल सेवा से राजीव बग्गा, दिनेश मानसेरा, हरित कपूर, राजीव वाहि, प्रवीण मित्तल, गिरीश गुप्ता, राकेश पांडे, विक्रम सिंह, ज्योति अग्रवाल पूजा अग्रवाल, अवनीश राजपाल, स्वाति कपूर, कनिका वासुदेवा, संजय बग्गा, आदि मौजद रहे ।