बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा ने कल यानी कल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी कर ली। 29 नवंबर. इस जोड़े ने बड़ी शादी छोड़कर बेहद सिंपल और पारंपरिक शादी की. दोनों ने मणिपुर के इम्फाल में मैतई रीति-रिवाज से शादी की। इस जोड़े ने अपनी शादी की पहली तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जिसमें नवविवाहित जोड़ा पारंपरिक दूल्हा-दुल्हन की पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रहा है।
रणदीप हुड्डा ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन से ही मैतई रस्मों के साथ शादी
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने मणिपुर के इम्फाल एक इंटीमेट वेडिंग फंक्शन में सात फेरे लिए। रणदीप और लिन की पूरी शादी का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिलचस्प बात ये है कि कपल ने ग्रैंजड वेडिंग छोड़कर मैतई रस्में निभाते हुए पारंपरिक मणिपुरी शादी की है। एक्टर ने अपनी शादी की पहली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में कपल की जयमाला से लेकर तमाम रस्मों की झलक मिल रही है।
एक तस्वीर में दुल्हन बनीं लिन किसी रस्म को निभाते हुए अपने दूल्हे रणदीप के आगे हाथ जोड़े खड़ी हुईं नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में लिन रणदीप को वरमाला पहनाने के लिए तैयार नजर आ रही हैं। एक और तस्वीर में रणदीप अपनी नई नवेली दुल्हन लिन का हाथ थामे हुए हैं और उनके हाथों पर फलों की एक बास्केट रखी नजर आ रही है।
कौन हैं रणदीप की दुल्हनियां लिन लैशराम
रणदीप हुड्डा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग शादी की है। लिन के बारें में लोगों को ज्यादा नहीं बता है तो बता दें कि वे मॉडल, एक्टर और बिजनेस वुमन हैं।लिन लैशराम ने बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स के साथ काम किया है। लिन ने अ शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘मैरी कॉम’ में भी काम किया है। लिन ‘रंगून’ और ‘उमरिका’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। हालांकि बॉलीवुड में उन्हें पहचान नहीं मिल पाई है।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें