मुंबई, खबर संसार। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और बॉलीवुड के ‘बाजीराव’ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) दोनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहते हैं।
दोनों अक्सर साथ स्पॉट होते हैं और उनका ये रोमांस फैंस के लिए गोल्स है। सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते दिख जाते हैं। हाल ही में दीपिका (Deepika Padukone) के एक पोस्ट पर रणवीर ने कुछ ऐसा कमेंट कर दिया, जो अब चर्चा बना हुआ है।
इंस्टाग्राम पर डाला था फोटो
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वह व्हाइट शर्ट और ब्राउन कोट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। दीपिका की इसी खूबसूरती के आगे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लट्टू हो गए और अपने दिल का इजहार कमेंट बॉक्स में कर डाला।
बंगाल की सड़कों पर दौड़ी सियासी Scooty
दीपिका (Deepika) ने अपनी इस एड फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, पेश है #चचेरी बहन! लुई Vuitton के स्प्रिंग समर कलेक्शन का नया बैग। इस फोटो पर रणवीर ने कमेंट किया, ‘जान ही ले ले.’ इसके साथ उन्होंने एक खून की बूंद और खंजर की इमोजी लगाई है। सोशल मीडिया पर अब ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है।
रणवीर के बाद एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी फायर इमोजी बनाकर कमेंट किया है। ये पहली बार नहीं है जब रणवीर ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ की इस तहर तारीफ की हो। वह अक्सर दीपिका की सुंदरता, प्रतिभा और व्यक्तित्व की तारीफ करते रहते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह फिलहाल फिल्म ‘सर्कस’ की शूटिंग में बिजी हैं. यह फिल्म शेक्सपियर के प्ले एरर ऑफ कॉमेडी पर आधारित होने वाली है. दीपिका के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में काम कर रही है।