Saturday, March 22, 2025
HomeSportरोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब, टूट सकता है बाबर का वर्ल्ड...

रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब, टूट सकता है बाबर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम इतिहास रचने के करीब है। टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीकी टीम के साथ है। भारत और साउथ अफ्रीकी टीम एक भी मैच इस वर्ल्ड कप में नहीं हारी है। ऐसे में यह फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। बता दें कि रोहित शर्मा के लिए भी यह मैच काफी अहम है।

7 महीने पहले भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। अब रोहित इस बार पुरानी गलतियों को दोहराना नहीं चाहेंगे। वहीं, शानदार बल्लेबाजी फॉर्म में चल रहे रोहित इस वर्ल्ड कप फाइनल में एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

तोड़ेंगे बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में रोहित शर्मा इतिहास रच सकते हैं। रोहित टी-20 वर्ल्ड कप के एक एडीशन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से केवल 56 रन दूर हैं। यदि फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित 56 रन बना पाने में सफल रहे तो हिट मैन बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। बाबर आजम ने टी-20 वर्ल्ड कप के एक एडीशन में 303 रन बनाए हैं। बाबर ने 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में यह कारनामा किया था। वहीं, अबतक रोहित इस वर्ल्डकप में कुल 248 रन बना चुके हैं। यानी रोहित के पास टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान इतिहास रचने का मौका होगा।

अर्शदीप सिंह के पास भी इतिहास रचने का मौका होगा। टी-20 वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फजलहक फारूकी के नाम है। फारूकी ने 17 विकेट इस वर्ल्ड कप में अपने नाम किए थे। वहीं, अर्शदीप ने अबतक 15 विकेट ले लिए हैं। तीन विकेट लेते ही अर्शदीप टी-20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। बता दें कि बुमराह ने इस सीजन वर्ल्ड कप में 13 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.