खबर संसार बनारस। पंक्ति ने बढ़ाया बनारस का मान विजुअल आर्ट में पाया प्रथम स्थान। जी हा अपने बनारस की रहने वाली पंक्ति ने अपनी कला का लोहा विजुअल आर्ट 2 डी पेंटिंग में प्रथम आकर मनवाया।
पंक्ति ने बढ़ाया बनारस का मान विजुअल आर्ट में पाया प्रथम स्थान
बताते चले की कला उत्सव 2021 के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट के केंद्रीय विद्यालय यानी बीएचयू में आयोजित जिला लेबल पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
पंक्ति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर जे के वर्मा को दिया। प्रदेश लेबल पर विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम वाले छात्र वह छात्राएं राष्ट्रीय कला उत्सव 2021 में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।