Friday, February 7, 2025
HomeNationalपाक-बांग्लादेश की सेना के बीच गुपचुप मीटिंग, भारत को घेरने की तैयारी?

पाक-बांग्लादेश की सेना के बीच गुपचुप मीटिंग, भारत को घेरने की तैयारी?

पाक-बांग्लादेश की सेना के बीच गुपचुप मीटिंग, भारत को घेरने की तैयारी? जी, हां भारतीय सीमा पर दुश्मन पहले ही अपनी नजरें टिकाए बैठे हैं। उन पर घात लगाकर किसी भी वक्त वार करने के लिए तैयार हैं। चीन और पाकिस्तान का नाम भारत के सबसे बड़े दुश्मनों में शामिल है। लेकिन इसमें मानों एक और देश बांग्लादेश भी जुड़ रहा है। बांग्लादेश इन दिनों भारत के खिलाफ नीतियों पर काम कर रहा है। bangladesh की हर हरकत पर भारत की नजर है। लेकिन एक और हरकत ऐसी है जो बांग्लादेश ने की है।

इसे भारत हमेशा याद रखेगा और बांग्लादेश को भी याद दिलाएगा। वो मुल्क जो पाकिस्तान से अलग होकर एक पूरा देश बना। वहीं बांग्लादेश आज भारत के एहसानों को भूल रहा है। जिस भारत की मदद से भारत अस्तित्व में आया। आज वही बांग्लादेश भारत को दुश्मन बनाकर पाकिस्तान के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के साथ बांग्लादेश सशस्त्र बल डिविजन के प्रिंसपल स्टाफ ऑफिसर जनरल एसएम कमरुल हसन नजर आए।

बांग्लादेश और पाकिस्तान एक दूसरे के साथ तेजी से रक्षा संबंधों को बढ़ा रहे हैं

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार के आने के साथ ही मानो पाकिस्तान को एक और दोस्त मिल गया हो। बांग्लादेश और पाकिस्तान एक दूसरे के साथ तेजी से रक्षा संबंधों को बढ़ा रहे हैं। इसी सिलसिले में बांग्लादेशी सेना के उच्च रक्षा अधिकारी पाकिस्तान के दौरे पर पहुंचे। इन्होंने पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल आसिम मुनीर से रावलपिंडी में मुलाकात की है। दोनों के मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई, जिसमें दोनों के बीच की दोस्ती की आहट महसूस की जा सकती है। पाकिस्तानी सेना की मीडिया मामलों की शाखा आईएसपीआर ने इस बैठक को लेकर बयान जारी किया। इस मुलाकात को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय में दोनों ने अपनी बैठक पूरी की। इस दौरान दोनों ने रक्षा संबंधों पर चर्चा की।

पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपने मजबूत रक्षा संबंधों के महत्व को रेखांकित किया और सैन्य संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीके तलाशने को लेकर सहमति जताई। सेना के अनुसार बैठक में दोनों ने क्षेत्र की सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर व्यापक चर्चा की और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग बढ़ाने के रास्तों पर विचार-विमर्श किया। सेना ने कहा कि दोनों ने मजबूत रक्षा संबंध के महत्व को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच स्थायी साझेदारी “बाहरी प्रभावों के खिलाफ असरदार” होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.