खबर संसार, मुजफ्फरपुर: …तो अब plastic से तैयार होगा पेट्रोल, प्लांट का उद्घाटन, हर रोज बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों से आम आदमी परेशान है, तो ऐसे एक कमाल की खबर सामने आ रही है शायद ये खबर सुनकर आप भी अचंभित रह जाएंगे, लेकिन यकीन मानिए ये सच है, कि अब अब plastic से पेट्रोल बनेगा। ये मामला बिहार के मुजफ्फर नगर से सामने आ रहा है, जहां पर ऐसी मशीन लगाई गई है कि एक तरफ से प्लास्टिक डालो तो दूसरी तरफ से पेट्रोल निकलेगा। बड़ी बात ये कि सिर्फ 6 रुपये के प्लास्टिक कचरे से 79 रुपये की कीमत का डीजल-पेट्रोल बनकर तैयार हो रहा है।
देश का पहला plastic पेट्रोलियम प्रोडक्ट
बिहार के भूमि राजस्व मंत्री सूरत राय ने plastic प्लांट का उद्घाटन भी कर दिया है। देश में ये ऐसा पहला प्लांट है जहां प्लास्टिक से पेट्रोलियम प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं। आमलोगों में इस प्रोडक्ट को लेकर भरोसा बढ़े इसके लिए मंत्री ने प्लांट में तैयार दस लीटर डीजल भी खरीद लिया। इस दौरान इकाई को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी।
ये भी पढें- पुलिस स्टेशन गई थी महिला husband की शिकायत करने, इंस्पेक्टर ने कर दिया रेप
40 किलो प्लास्टिक कचरे से 37 लीटर डीजल तैयार
plastic पेट्रोलियम प्रोडक्ट मशीन को लगाने वाली ग्रैविटी एग्रो एन्ड इनर्जी के सीईओ आशुतोष मंगलम के मुताबिक इस यूनिट में तैयार डीजल-पेट्रोल की सप्लाई किसानों के अलावा नगर निगम को भी होगी। ये यूनिट 70 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल और डीजल बेचेगी। पहले दिन ही चालीस किलो प्लास्टिक कचरे से 37 लीटर डीजल तैयार कर किया गयाह।
सरकारी योजना के तहत खुली फैक्ट्री
केंद्र सरकार की पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपये लोन लेकर इस यूनिट को खोला गया है। ये देश ही नहीं बल्कि विश्व का एकमात्र ऐसा प्लांट बन गया है जहां प्लास्टिक से डीजल-पेट्रोल बनाया जाता है। प्लास्टिक कचरे से जो इधर तैयार होगा वह पर्यावरण के लिए काफी लाभदायक है।