आनंदा एकेडमी में विद्यार्थियों के वर्तनी कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भव्य स्पेलाथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत 26 अप्रैल को प्रारंभिक चरण से हुई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 20 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
अंतिम चरण में चार टीमों — चार्ल्स डिकेन्स, एनिड ब्लाइटन, रॉबर्ट फ्रोस्ट और जॉन कीट्स — ने रोमांचक मुकाबले में हिस्सा लिया। आठ राउंड के बाद टीम चार्ल्स डिकेन्स और टीम रॉबर्ट फ्रोस्ट के बीच अंक बराबरी पर रहे। विजेता का फैसला करने के लिए टाई-ब्रेकर राउंड आयोजित किया गया, जिसमें टीम रॉबर्ट फ्रोस्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के विजेता टीम को प्रबंधक, प्रधानाचार्य व निदेर्शिका ने दी बधाई
विद्यालय प्रबंधक भूपेंद्र सिंह बिष्ट, निर्देशिका श्रीमती दीक्षा बिष्ट और प्रधानाचार्या श्रीमती माया बिष्ट ने विजेता टीम को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अपने साझा संदेश में कहा कि, “इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इससे न केवल उनकी वर्तनी कौशल में सुधार होता है, बल्कि आत्मविश्वास, त्वरित निर्णय क्षमता और टीम भावना का भी विकास होता है। विद्यालय भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करता रहेगा।”
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप