Friday, December 13, 2024
HomeCrimeसेक्सटोर्शन करने वालों पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कड़ा प्रहार

सेक्सटोर्शन करने वालों पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कड़ा प्रहार

काशीपुर खबर संसार.सेक्सटोर्शन करने वालों पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कड़ा प्रहार.भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई हथियाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार.रैकेट द्वारा दर्जन भर के करीब लोगो को किया है एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दो हजार का ईनाम टीम को घोषित किया है.हनी ट्रेप का शिकार।दखने में आता है की जनता लोकलाज के भय से इस प्रकार की शिकायतों से दूर रहती है। उक्त व्यक्ति द्वारा एसएसपी ऊधमसिंहनगर पर भरोसा करते हुए आप बीती घटना को साझा किया जिसमें जांच उपरान्त प्राथमिकी दर्ज कर साक्ष्य के आधार पर मुख्य आरोपी और एक अन्य अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है.

सेक्सटोर्शन करने वालों पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कड़ा प्रहार.

Vedio भी देखे 

उपरोक्त गिरोह द्वारा गैर कानूनी रुप से मौद्रिक उद्देश्य की पूर्ति के लिये भोले भाले लोगो को अपने जाल में फंसाया जाता है एवं ब्लैकमेल करके उनसे अच्छी खासी रकम ली जाती है । जांच में यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि दर्जन से ज्यादा अधिक लोगों को किया गया है हनीट्रेप का शिकार बनाया है जो धीरे धीरे पुलिस के सामने आने का साहस जुटा पा रहे है. दिनांक 21.10.2024 को शिकायतकर्ता सतनाम सिंह पुत्र कश्मीर से निवासी मानपुर रोड काशीपुर थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर ने श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय उधम सिंह नगर आकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि वह रिटायर्ड टीचर है उसे एक महिला जिसका नाम गौरी वर्मा उर्फ दमयंती वर्मा है ने अपने दो साथियों विवेक बाठला एवं अजय गुप्ता के साथ मिलकर बंद कमरे में महिला द्वारा स्वयं कपड़े उतार लिए तथा उसके साथ मारपीट कर जबरन जबरन चाकू की नोक पर कपड़े उतारने पर मजबूर कर इसी दौरान दो व्यक्ति एक ने अपने को हाई कोर्ट का वकील विवेक कुमार बाठला उर्फ विक्की बाठला बताया और दूसरे ने अपने को बिलासपुर का ग्राम प्रधान बताया तीसरे व्यक्ति ने अपने को एंटी ह्यूमन पुलिस क्राइम से बताया तथा उसे बंधक बनाकर उसे ATM ले जाकर 3,65000 रुपए विपक्षियों द्वारा अपने खाते में ट्रांसफर करने व मोबाइल फोन छीन लेने जिस कारण शिकायतकर्ता मानसिक आघात पहुंचने व उस कारण उसे अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज व आपरेशन से गुजरने के संबंध में दिया.

ATM ले जाकर 3,65000 रुपए विपक्षियों द्वारा अपने खाते में ट्रांसफर करने

शिकायतकर्ता सतनाम सिंह की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर पर अभियुक्त गणों के विरुद्ध मुकदमा FIR नंबर 569/2024 धारा 115(2) 127(2) 308(2) 351(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस एवं कोतवाली रुद्रपुर की संयुक्त टीम का गठन किया गया टीम द्वारा अभियोग के मुख्य अभियुक्ता दमयंती उर्फ गौरी वर्मा पत्नी रामवीर निवासी वार्ड नंबर 8 पंत कॉलोनी थाना किच्छा जनपद उधमसिंहनगर एवं अभियुक्त अजय गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 21 रमपुरा थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर को आज दिनांक 16/11/2024 को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है.

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.