एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink को भारत सरकार से आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। इससे अब देश के ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचना संभव हो सकेगा। यह फैसला डिजिटल इंडिया के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है।
💰 कितनी होगी कीमत?
Starlink की सेवाओं के लिए शुरुआत में लगभग ₹33,000 की लागत से एक डिवाइस खरीदना होगा। इसके बाद हर महीने ₹3,000 में अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी। यह कीमत आम भारतीय यूजर्स के लिए थोड़ी ज्यादा मानी जा रही है।
❓ सस्ता क्यों नहीं है Starlink?
Starlink एक सैटेलाइट-आधारित सेवा है जो सीधे स्पेस से सिग्नल भेजती है। इसकी तकनीक और रखरखाव बेहद महंगे होते हैं, इसलिए यह मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के मुकाबले काफी महंगी पड़ती है। यही वजह है कि भारत में यह सेवा फिलहाल प्रीमियम कैटेगरी में ही गिनी जाएगी।
🎁 मिलेगा फ्री ट्रायल?
Starlink एक महीने का फ्री ट्रायल दे सकती है, जिससे उपभोक्ता सेवा का अनुभव लेकर निर्णय कर सकें। अब जब सरकार ने मंजूरी दे दी है, तो इसके रोलआउट में बहुत ज्यादा देर नहीं होगी। स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट के 1-2 महीने में सेवा शुरू हो सकती है।
🌐 गांवों के लिए वरदान
शहरों में जहां पहले से तेज इंटरनेट मौजूद है, वहां Starlink कम उपयोगी हो सकता है। लेकिन जहां नेटवर्क नहीं है, वहां यह सेवा बदलाव लाने वाली साबित हो सकती है। एलन मस्क खुद भी इसे ग्रामीण इलाकों के लिए क्रांतिकारी तकनीक बता चुके हैं।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें