हल्द्वानी खबर संसार। स्वराज्य हिन्द फौज के संस्थापक एवं केन्द्रीय अध्यक्ष सुशील भट्ट की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई , जिसमें कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई ।।बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष सुशील भट्ट ने कहा कि रानीबाग स्थित एच0 एम0 टी0 फेक्ट्री को आज तक उत्तराखंड का कोई भी नेता बहाल नहीं कर पाया, इसलिए जन भावनाओं को देखते हुए व हल्द्वानी में स्वास्थ्य सुविधाओं को आगे बढ़ाने के लिए एच एम टी फेक्ट्री रानीबाग में उपलब्ध निष्प्रयोज्य भूमि में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस एम्स की तर्ज पर विकसित एक ट्रामा सेन्टर खोले जाने की बहुत आवश्यकता है ,जिससे कुमाऊँ के लोगों को एक बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके ।
सुशील भट्ट ने कहा कि इस मुद्दे पर एक बहुत बड़े जन आंदोलन की आवश्यकता है ,जिसके लिए स्थानीय जनता को अपने घरों से निकलना होगा । इस अवसर पर सुशील भट्ट नें स्वराज हिंद फौज का मूल उद्देश्य बताते हुए कहा कि उनके संगठन का मुख्य उद्देश्य भारतवर्ष में वास्तविक स्वराज की स्थापना करना है तथा इसके साथ ही देश की दिशाविहीन लोकतांत्रिक व्यवस्था को दुरूस्त करना व देश की आजादी के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों के स्वप्न का एक नया भारत बनाना उनके संगठन का मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि आज देश को नैतिक, चरित्रवान व ईमानदार नेताओं की बहुत आवश्यकता है आम जनता की नजरों में नेताओं का सम्मान खो गया है। जिसके लिये आज राजनीतिक क्षेत्र में बहुत बड़े परिवर्तन की आवश्यकता है।
वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से दिगम्बर दत्त फुलोरिया, सुरेश कपिल , दीप चंद्र पाठक , डॉ0 अवधेश तिवारी , ब्राह्मण उत्थान महासभा के अध्यक्ष पं. विशाल शर्मा ,श्रीमती मंजू पाठक , कौशलेन्द्र भट्ट , राजेंद्र पाराशरी , गोपाल जोशी , श्रीमती आशा शुक्ला , राजीव सक्सेना , कमलेश पलड़िया , पुष्कर डसीला , पँ0 प्रमोद जोशी , तिलक काण्डपाल , दिलीप गोरियां व नारायण दत्त बड़ोला आदि लोग उपस्थित रहे ।