खबर-संसार देहरादून। खोदा पहाड़ निकली चुहिया जी हां मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे का दूर-दूर तक जिक्र नहीं किया बस मुस्कुरा कर चले गए और अपनी उपलब्धियां एक के बाद एक प्रेस को सचिवालय बुलाकर दी।मुख्यमंत्री ने एक के बाद एक अपनी सरकार की घोषणाएं और उपलब्धियों का बखान किया लेकिन इस्तीफे का कोई जिक्र नहीं किया। माना जा रहा है कि राज्यपाल लेटर देने के बाद ही कुछ कहेंगे।
इससे पूर्व उन्होंने कोरोना से कारोबार पर बहुत बड़ा असर पड़ा। बड़ी संख्या में हर विभाग में नियुक्तियां करने जा रहे बस घोषणा मात्र रह गई थी। कोरो ना कल में रोजगार पर फोकस किया गया।क्लास 11 ब 12 के छात्र छात्राओं के लिए टेबलेट सुविधा।माना जा रहा है कि संवैधानिक संकट के चलते ऐसा क्या किया तो कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शिकार बनाने के लिए तीरथ रावत का इस्तीफा दिलवाया जा रहा है। तीरथ रावत पौड़ी चुनाव लड़ना चाहते थे।