खबर-संसार हल्द्वानी । वर्दी पहनकर करता था फर्जीवाड़ा वर्दी वाले ने पकड़ा जी हा पुराना सामान ओ एल एक्स पर बेचने का क्रेज लगातार जारी है जिसका फायदा रंजीत ने उठाया। उसने ओ एल एक्स पर अपनी डीपी आर्मी की वर्दी में लगा रखी थी ताकि लोग उसकी बातो में आ जाए। जनवरी में हल्द्वानी का एक बंदा उसकी चपेट में आ गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार घटना 3जनवरी की है अपराध संख्या 15 धारा 420 भादवि दर्ज है। घटना अनुसार वादी शुभम सिंह पुत्र धर्मसिंह निवासी दो नहरियां बलवंन्त कालोनी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली आकर तहरीर दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को आर्मी में बताकर वादी को अपनी स्कूटी बेचने के लिए वादी के मोबाइल पर फोन कर स्कूटी बेचने तत्काल अपने खाते में 48000/- रूपये खाते में गूगल पे कराकर वादी के साथ धोखाधड़ी की गयी जिस सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्याः-15/2021 धारा 420 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उनि प्रकाश पोखरियाल के सुपुर्द की गयी
इस दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि अभि द्वारा वादी को OLX पर आर्मी वाला बनकर स्कूटी बेचने के नाम पर 46800 रुपये लेकर धोखाधड़ी की गई अभियुक्त की बैंक अकाउंट की डिटेलों के आधार पर आज दिनांक 21-06-2021 को पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में संलिप्त अभि रणजीत पुत्र मक्खन पता कंजर बस्ती थाना रामगंज अजमेर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अपनी फेसबुक की प्रोफाइल पर आर्मी की फोटो लगाकर लोगों को आर्मी का बताकर उनसे OLX पर वाहन बेचने के नाम पर अपने खाते में धनराशि डलवाकर उनसे धोखाधड़ी करता है। अभियुक्त द्वारा जनवरी में स्कूटी बेचने के नाम पर पीड़ित से साइबर ठगी की गती थी। पुलिस द्वारा अभियुक्त के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर की जा रही है