IND vs AUS: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस मुकाबले में भारत कंगारुओं से काफी आगे नज़र आ रहा है। लगातार दो टेस्ट जीत कर टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से शुरू होने वाला है।
ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी सीट पक्की करने के लिए भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट (IND vs AUS) जीतना होगा लेकिन इस टेस्ट मैच से पहले कई खिलाड़ी अपने घर चले गये है तो कुछ का प्लेइंग 11 से पत्ता कट होता नज़र आ रहा है।
राहुल बाहर तो गिल को मिलेगा मौका
बीसीसीआई ने हाल ही में अंतिम 2 टेस्ट (IND vs AUS) के लिए टीम घोषित की है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन प्लेइंग-11 में बदलाव को लेकर बड़े संकेत जरुर दिए है। सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को अब टीम के उपकप्तान के पद से हटा दिया गया है। उम्मीद यही की जा रही है कि आगामी तीसरे टेस्ट मैच में राहुल की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है।
ऐसे में अब प्लेइंग-11 के साथ नया उप-कप्तान चुनने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा को मिल गई है। युवा शुभमन गिल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। हालिया बांग्लादेश दौरे पर उन्होंने टेस्ट सीरीज में शतक ठोका था। इसके अलावा उन्होंने पिछले दिनों वनडे में दोहरा शतक ठोका और टी20 इंटरनेशनल में शतकीय पारी खेली. ऐसे में कोच और कप्तान के सपोर्ट के बावजूद टीम इंडिया से केएल राहुल का पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है।
पैट कमिंस, डेविड वार्नर हुए अपने घर रवाना
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली गयी इस सीरीज में कंगारू टीम चोट से काफी परेशान रही है। पहले ही टेस्ट मैच में टीम के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और कैमरोंन ग्रीन टीम से बाहर हो गये थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में कोहनी में चोट के चलते डेविड वार्नर भी अब आगामी सीरीज से बाहर हो चुके है।
इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड भी ताजा सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके है। वार्नर और हज़ेलवुड दोनों ही दूसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद स्वदेश रवाना हो चुके है। इसके अलावा पैट कमिंस भी निजी कारणों से स्वदेश लौट चुके है लेकिन उनका आगामी टेस्ट मैच से पहले वापस लौटने के संकेत भी नज़र आ रहे है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस