खबर संसार काशीपुर.अधिकारी को बताया ड्यूटी निभा रहें, लोकेशन चेक, निकला होटल, पांचो निलंबित. जी हा मामला काशीपुर के आईटीआई थाना एरिया का है. पिछले सप्ताह कप्तान ने भी इसी तरह की लापरवाही को पकड़ा था. इस बार एस पी अभय सिंह ने दरोगा और सिपाहियो का झूठ लोकेशन से पकड़ लिया. और पांचो को खामियाजा निलंवन से चुकाना पड़ा.
अधिकारी को बताया ड्यूटी निभा रहें, लोकेशन चेक, निकला होटल, पांचो निलंबित
पुलिस कितनी निकम्मी हो गई है इस बात की तस्दीक खुद बीते शुक्रवार को एसपी काशीपुर अभय सिंह ने आईटीआई थाना क्षेत्र में अगस्त और डायल 112 को चेक किया तू पता चला दोनों गाड़ियां एक पार्क में खड़े हैं उन्होंने फोन पर इसकी जानकारी ली तो सभी ने से को ड्यूटी के दौरान गाड़ी में बैठे होने की बात कही उन्होंने उसके बारे में जानकारी जुदाई तो पता चला सब एक होटल में बैठ पार्टी कर रहें इसकी सूचना तुरंत एसएसपी मंजूनाथ टीसी को अभय सिंह नेदी. एसएससी मंजूनाथ ने इसको ड्यूटी के प्रति लापरवाही मानते हुए एक दरोगा और चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया. दरोगा प्रकाश बिष्ट सिपाही प्रकाश, जगदीश ललित, भारत है