खबर संसार किच्छा दिलीप अरोरा नगर पालिका निधि से बना वाटर कूलर एक महीने से पड़ा खराब. जी हा जहां एक ओर सरकारे अलग अलग योजनाओं द्वारा घर घर जल पहुंचाने और प्याऊ लगाने का कार्य इस उद्देश्य से कर रही है ताकि लोगो को पिने का स्वच्छ पानी आसानी से मिल सके तो वही इसके विपरीत किच्छा के रजिस्ट्री कार्यालय के पास लगा सोलर वाटर कूलर पिछले एक महीने से खराब पड़ा है,जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।इसी वाटर कूलर के पानी से आस पास के गरीब लोग ओर दुकानदार ठंडा पानी पिने और अपनी प्यास बुझाने के लिए इसका उपयोग प्रतिदिन करते है।लेकिन आजकल लोग यहां आकर प्रशासन के लापरवहा रवैये से मायूस लौटने को विवश है।
लापरवाही की भेंट चढ़ता नगर पालिका का लाखो का बजट
विडिओ भी देखें
नगर पालिका प्रशासन के लापरवाही वाले रवैये से जहाँ एक और बेघर और गरीब लोगो को पिने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है तो वही रजिस्ट्री कार्यालय के पास ऐसे संसाधन जनता को सुविधा देने के उद्देश्य लगाकर उसमे लाखो के बजट को लगाने का क्या फायदा।जब उसका उपभोग जनता ही नहीं कर पा रही हो कही न कही ऐसे कार्य और ऐसे कार्यों के प्रति प्रशासन का लापरवहा वाला व्यवहार सरकारी बजट को खराब करने जैसा ही है।



