Thursday, January 16, 2025
HomeInternationalभु्गतान में आई दिक्कत तो इस दिग्गज बैंक ने कम कर दी...

भु्गतान में आई दिक्कत तो इस दिग्गज बैंक ने कम कर दी सीईओ की सैलरी

सिंगापुर के सबसे बड़े बैंक डीबीएस ने अपने सीईओ के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है। बैंक ने पिछले कुछ समय के दौरान डिजिटल सर्विसेज में लगातार रुकावट आने के कारण सीईओ की सैलरी में भारी-भरकम कटौती कर दी है। सीईओ के साथ-साथ बैंक ने टॉप मैनेजमेंट के अन्य एक्जीक्यूटिव्स के भुगतान पर भी कैंची चलाई है।

भारतीय रकम में 25 करोड़ का नुकसान

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, डीबीएस ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड (DBS Group Holdings Ltd) के सीईओ पीयूष गुप्ता को ओरवऑल कंपनसेशन में बड़ा नुकसान हुआ है। बैंक ने उनके कंपनसेशन में 4।1 मिलियन सिंगापुर डॉलर यानी 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कटौती की है। भारतीय रकम में यह कटौती करीब 25 करोड़ रुपये की हो जाती है।

2022 में मिले थे 95 करोड़

डीबीएस सिंगापुर का सबसे बड़ा बैंक है, जिसकी गिनती दुनिया के प्रमुख बैंकों में की जाती है। डीबीएस के सीईओ पीयूष गुप्ता सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले एक्जीक्यूटिव्स में एक रहे हैं। उन्हें 2022 में डीबीएस बैंक की ओर से कंपनसेशन के रूप में 15।4 मिलियन सिंगापुर डॉलर ( 95 करोड़ रुपये) का भुगतान किया था।

टॉप एक्जीक्यूटिव्स को इतना नुकसान

डीबीएस बैंक ने बुधवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया। उसके साथ ही बैंक ने सीईओ समेत टॉप एक्जीक्यूटिव्स के भुगतान में कटौती की भी जानकारी दी। बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सीईओ गुप्ता के वैरिएबल पे में करीब 30 फीसदी की कटौती की गई है। वहीं टॉप मैनेजमेंट के सभी एक्जीक्यूटिव्स के कंपनसेशन में सम्मिलित रूप से 21 फीसदी की कटौती की गई है।

पिछले साल आईं ये दिक्कतें

दरअसल डीबीएस बैंक के लिए पिछला साल कुछ ठीक नहीं रहा था। साल 2023 के दौरान सिंगापुर के सबसे बड़े बैंक को डिजिटल बैंकिंग सेवाओं में कई बार रुकावट की समस्या का सामना करना पड़ा था। कुछ मौकों पर तो न सिर्फ डीबीएस बैंक के डिजिटल पेमेंट बंद हो गए थे, बल्कि बैंक की एटीएम सेवाएं भी बाधित हो गई थीं। उसके बाद सिंगापुर के सेंट्रल बैंक ने डीबीएस बैंक की खिंचाई भी की थी। डीबीएस बैंक ने सैलरी समेत ओवरऑल कंपनसेशन में कटौती उसी कारण की है।

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.