जी, हां ‘पंचायत’ वेब सीरीज के तीसरे सीजन में अपने पसंदीदा किरदारों को फिर से गांव की राजनीति में रचा-बसा देख फैंस को मजा आ गया। इस सीरीज के पहले 2 सीजन कमाल के रहे हैं और तीसरा सीजन भी दर्शकों को पसंद आ रहा है। गांव की नई प्रधान मंजू देवी के अवतार में नीना गुप्ता हों या फिर उप प्रधान बने प्रह्लाद चा यानी फैसल मलिक हो, इन सब का देसी अंदाज कुछ ऐसा है कि आपको खूब पसंद आएगा।
लेकिन क्या आप कल्पना भी कर सकते हैं कि प्रह्लाद चा अगर रंगीन सूट-बूट में नजर आएं तो? वहीं सहायक सचिव को आप स्टाइलिश लुक में देखें। सबसे चौंकाने वाला अवतार गांव की रिंकी का है, जो ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आ रही है… ये सब आपको सिर्फ सोचना नहीं है, बल्कि सच में ऐसा हुआ है।
‘पंचायत ‘ का तीसरा सीजन 28 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुआ था। इस बीच पंचायत के फैंस के लिए इस सीरीज के एक्टर्स ने एक गजब का फोटो शूट कराया है, जिसमें सभी कलाकार अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। इस फोटोशूट को नाम दिया गया है, ‘फूल्स ऑफ फुलेरा’
फूल्स ऑफ फुलेरा
सबसे पहले देखिए सब के फेवरेट प्रह्लाद चा यानी फैसल मलिक को। उनके साथ एक्टर रघुवीर यादव भी नजर आ रहे हैं। दूसरे सीजन में अपने फौजी बेटे राहुल के शहीद होने के बाद इस सीजन में प्रह्लाद चा शुरुआती 2 एपिसोड में बहुत ही उदास और शांत नजर आए हैं।
प्राइम वीडियो ने पंचायत सीजन 3 के कलाकारों का ये लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन शानदार तस्वीरों में सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार समेत सभी मुख्य कलाकार यानी फैसल मलिक, संविका, रघुबीर यादव, अशोक पाठक, चंदन रॉय और दुर्गेश कुमार एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं।
इस लेटेस्ट फोटो शूट में सभी एक्टर्स चटक रंगों और फ्लोरल प्रिंट वाले शानदार आउटफिट में दिख रहे हैं। अपने खास पंचायत लुक से हटकर, कलाकारों ने अपने ट्रेंडी आउटफिट में सभी एक्टरर्स का नेवर-सीन-बिफोर अवतार गजब लग रहा है।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें