खबर संसार हल्द्वानी।प्रांं चप्पल डंडे से मारपीट मामले में 1दर्जन लोग पुलिस रडार में मुकदमा दर्ज्ज।नगर निगम हल्द्वानी के प्रांगण में हुई मारपीट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।सफाई नायक राजेंद्र की ओर से दी तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा। पुलिस ने 1 दर्जन लोगो को पूछताछ में लिया है करीब 10 लोगो को नामजद किया है।भोटिया पड़ाव पुलिस मामले की जांच कर रही है ।पुलिस ने मामला आईपीसी 147 ,148,179,332,504,506 में दर्ज किया है।
मुकदमे में महिलाओं और 10 नामजद सहित कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किए गए है। भोटिया पड़ाव चौकी में कई लोगों से पूछताछ कर रही पुलिसबॉस सिलसिले मेंबताते चले की आज दोपहर नगर निगम में हुई थी सफाई नायक से मारपीट हुई थी उसके बाद मामला गरमा गया था।डंडों और चप्पलों से मारपीट का सामने आया था वीडियो।