खबर संसार हल्द्वानी आज गोलापुर इंटरनेशनल स्टेडियम में 11 वाॅ स्वर्गीय पुष्पा रावत पत्नी सुरेंद्र सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट सभी वर्तमान एवं वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों की गरिमा में उपस्थित एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक ऑफिशियल व फ्रॉम प्रेमियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।फुटबॉल खिलाड़ियों का रोमांचक खेल देखने में बांटा था हर खिलाड़ी ने अपनी सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन कर मैच में रोमांच भर दिया। विजेता टीम हल्द्वानी सीनियर स्पोर्ट्स क्लब अंतिम दम तक गोल के लिए संघर्ष करते देखे गए मैच बराबरी का होने के बाद भी एक टीम को विजय होना ही पड़ता है.
गोलापुर इंटरनेशनल स्टेडियम में 11 वाॅ स्वर्गीय पुष्पा रावत पत्नी सुरेंद्र सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट
पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका हल्द्वानी व कुमाऊं विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सीनेट मेंबर एडवोकेट पृथ्वी पाल सिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा अच्छे स्वास्थ्य के साथ जीवन जीना है तो खेल के मैदान को अंतिम समय तक अलविदा मत कहना। खेल जीवन में रंग भर देता है निराशा को खत्म कर देता है और जीवन में उल्लास भर देता है। मैच में सभी ने उच्च कोटि का प्रदर्शन किया है। एक का हारना वह एक का जितना स्वाभाविक है जो हरा है उसने जीतने का प्रयास करना चाहिए जीतने वाले को अपना स्थान बनाए रखने के लिए संघर्ष करना चाहिए। कार्यक्रम में लता जोशी, रमेश फशृवान, मनोज जोशी, चेतन बल्यूटिआ , राजू मेहरा, विनय वर्मा, विमल शर्मा, मुकेश पन्त, मोहन चंद्र रूपाली, अनिल शाह, पुत्र लाल बिल्लू गुप्ता रामबाबू अनूप मनोज हरीश पटवाल भोपाल सिंह बिष्ट रमेश चंद जोशी अजय कृष्ण गोयल डॉक्टर भुवन तिवारी मनोज जोशी पुष्कर सिंह नेगी आशीष भट्ट जी कन्नू पर गई तन्नू जोशी जगदीश जोशी भुवनेश शर्मा लोकेश नेगी ललित पांडे राजू डोगरा कंसल आदेश टंडन धर्मेंद्र वालिया मेहता जी नरेंद्र जैन हेमंत कुमार जगदीश बेलवाल हरीश भंडारी विजय कुशल मंगल पहलवान रूपक सेठ राम किशोर अग्रवाल प्रदीप सभरवाल तरुण गुप्ता चंद्रशेखर पांडे किशन डा, एडवोकेट सूर्यभान सिंह रावत, लता तंकवाल, लता जोशी, एडवोकेट बलदेव मेहता, एडवोकेट एसपीएस मेहता, एडवोकेट चंदन मेहता, एडवोकेट गौतम प्रकाश तिवारी, एडवोकेट गगन जोशी, एडवोकेट जीवन सिंह बिष्ट, इंदर मोहन नेगी आदि लोगों की गरिमा में उपस्थिति रही सभी ने खेलने वाले खिलाड़ियों के स्वस्थ जीवन की कामना कारी।