खबर संसार देहरादून.15 करोड़ अम्बानी से लेने पर कोश्यारी बोले सीएसआर अंतर्गत चंदा लिया कोई गुनाह नहीं किया! जी हा महाराष्ट्र के आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली द्वारा पिछले एक सप्ताह से खबर वायरल हुई है जिसमे पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा 15 करोड़ अनंत अम्बानी से लेने की बात सामने आ रही थी.
15 करोड़ अम्बानी से लेने पर कोश्यारी बोले सीएसआर अंतर्गत चंदा लिया कोई गुनाह नहीं किया!
Vedio भी देखें
जिस पर आज पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपना बयान जारी किया है जिसमे उन्होने कहा मुझे और मेरे परिवार को वेबजह बदनाम करने की कोशिश की जा रही है मै जब महाराष्ट्र का राज्यपाल था तो मेरे से आम जन से लेकर बड़े बड़े लोग मिलने आते थे एक बार अनंत अम्बानी आये थे तो उनसे मेने पार्वती प्रेमा जगाती नैनीताल और उसकी शाखा के लिए सीएसआर मै मदद की अपील करी उन्होने तुरंत सीएसआर के तहत 15 करोड़ की मदद कर दी.उक्त शिक्षण संस्था में मेरे और परिवार का कोई सदस्य नहीं है उक्त बिद्यालय 40 सालों से चल रहा है.
पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा अनिल गलगली द्वारा जो अनर्गल बयान जारी कर बदनामी करने का प्रयास किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है जल्द इस पर कार्यवाही की जाएंगी