Sunday, December 10, 2023
spot_img
spot_img
HomeNationalRam mandir के लिए चंदे में मिले 22 करोड़ रुपये के 15,000...

Ram mandir के लिए चंदे में मिले 22 करोड़ रुपये के 15,000 चेक बाउंस

नई दिल्ली, खबर संसार। जी, हां राम मंदिर (Ram mandir) निर्माण के लिए दान में दिए गए 22 करोड़ रुपये के 15,000 चेक बाउंस हो गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र’ ट्रस्ट’ की ऑडिट रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

ऑडिट रिपोर्ट में ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया है कि संबंधित बैंक खातों में फंड की कमी या फिर ओवरराइटिंग और सिग्नेचर के मिसमैच होने जैसी खामियों के चलते ऐसा हुआ है। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि बैंकों से इस संबंध में बात की जा रही है और तकनीकी खामी वाले मामलों में उन्हें दूर कर रकम ट्रांसफर कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

2,000 चेक अयोध्या के

मिश्रा ने कहा कि बैंकों की ओर से उन लोगों को अपनी खामी सुधारने का एक मौका दिया जाएगा, जिनकी ओर से जारी किए गए चेक बाउंस हुए हैं। ट्रस्ट को कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरी ने कहा कि जो 15,000 चेक बाउंस हुए हैं, उनमें से 2,000 अयोध्या से ही कलेक्ट किए गए हैं।

इसके अलावा अन्य 13,000 चेक देश के अन्य हिस्सों से आए हैं। स्वामी गोविंद देव गिरी ने कहा कि हम बाउंस हुए चेकों को वापस कर रहे हैं और डोनेट करने वाले लोगों से अपील है कि वह एक बार फिर से नया चेक जारी करें। हालांकि चेक बाउंस होने वाली यह संख्या काफी ज्यादा है।

इसे भी पढ़े- यूपी में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन, mask नहीं पहनने पर 1000 जुर्माना

विश्व हिंदू परिषद और उससे जुड़े अन्य संगठनों की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए फंड जुटाने का अभियान चलाया गया है। यह अभियान 15 जनवरी से 17 फरवरी  तक चला था। कहा जा रहा है कि इस अभियान के दौरान 2,500 करोड़ रुपये की डोनेशन हासिल हुई है।

हालांकि ट्रस्ट की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं दिया गया है। अयोध्या में राम मंदिर (Ram mandir) निर्माण के लिए सबसे ज्यादा चंदा राजस्थान से 515 करोड़ रुपये का मिला है। विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय का कहना है कि करीब ढ़ाई एकड़ में केवल मंदिर बनेगा।

Ram mandir पर नहीं होगा बाढ़ का असर

इसके अलावा Ram mandir के चारों ओर छह एकड़ में परकोटा बनेगा। बाढ़ के प्रभाव को रोकने के लिए रिटेनिंगवाल जमीन के अंदर दी जाएगी। तीन वर्ष में यह काम पूरा हो जाएगी, इस तैयारी से हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा ,‘पर्यावरण के लिए अनुकूल वातावरण खड़ा करने का हम सब प्रयास कर रहे हैं।

मंदिर के परकोटे से बाहर शेष 64 एकड़ भूमि पर क्या बनें इस पर आर्किटेक्ट काम कर रहे हैं। अंदर का वातावरण सात्विक और प्राकृतिक बना रहे इसकी पूरी कोशिश है। अगस्त के महीने में 70 एकड़ भूमि का सर्वेक्षण जयपुर की एक कंपनी ने किया है।’

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.