खबर संसार हल्द्वानी.ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान खाक जी हा वर्कशॉप लाइन में ऑटो स्पेयर पार्ट्स की एक बंद दुकान में शनिवार रात आग लग गई। मोहल्ले की महिलाओं ने शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान है
ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान खाक
Vedio भी देखें
वर्कशॉप लाइन निवासी गुरदीप सिंह का बेटा रॉनी वर्कशॉप लाइन में चरनजीत ऑटो पार्ट्स के नाम से दुकान चलाते हैं। पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात दुकान बंद थी। दुकान के पीछे ही गुरदीप के परिवार के लोगों के मकान भी हैं। रात करीब नौ बजे दुकान के पीछे बने कमरे में अचानक गरमाहट महसूस हुई और दुर्गंध आने लगी। इस पर गुरदीप और उनके परिवार की महिलाओं ने बाहर निकलकर देखा तो बंद दुकान से आग की लपटें दिखाई दी
इस बीच आसपास के दुकानदार भी पहुंच गए। इसके बाद महिलाएं मदद मांगने निगम कार्यालय पहुंचीं। सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट और उनके साथी ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग बुझाना शुरू किया। सीएफओ गौरव किरार और एफएसओ मिंदर पाल सिंह भी एक और गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखे टायर, मोबिल ऑयल समेत अन्य सामान राख हो चुका था