नई दिल्ली, खबर संसार। सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखकर लोगों में हडकंप मच गया। दरअसल इस विज्ञापन में एक शख्स ने अपनी पत्नी की तुलनी अपनी पुरानी कार से करते हुए पत्नी को बचने की बात लिख डाली। लोग पति की जबरदस्त बुराई कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े- एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे को दिया क्लीनचिट, समीर वानखेड़े पर फिर उठे सवाल
यह विज्ञापन देने वाले का नाम रॉबी मैकमिलन है, रॉबी जो पेशे से डीजे हैं अपनी पत्नी सारा के साथ प्यूर्तो रिको दी कैनरिया में रहते हैं। उनके दो बच्चे हैं। रॉबी को उनके इस हैरान कर देने वाले पोस्ट को सैंकड़ों लोगों ने पसंद किया है। यही नहीं, खुद सारा ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपने पति रॉबी को बेहद मजाकिया बताया है।
हालांकि, बाद में यह मामला मजाकिया निकला और पति ने महज सटायर के लिए यह पोस्ट किया था। शख्स ने यह पोस्ट तब लिखी, जब उसकी पत्नी दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने बाहर गई थी। वाइफ फॉर सेल का विज्ञापन लिखते हुए शख्स, जिसका नाम रॉबी मैकमिलन है, ने अपनी पुरानी कार से पत्नी की तुलना की थी और फीचर्स बताए थे।
पत्नी को खरीदने के नुकसान और फायदे बताए
विज्ञापन में रॉबी ने पत्नी को खरीदने के फायदे और नुकसान दोनों बताए हैं। रॉबी ने पोस्ट में लिखा था, सारा की कंडीशन औसत से अच्छी है। टायर्स अच्छे हैं। साथ में सौ जोड़े और दिए जाएंगे। रॉबी ने लिखा, रोज सुबह एग्जॉस्ट के साथ बदबू आती है, मगर जब आप खिड़की खोलेंगे तो यह बदबू चली जाएगी। यह क्रॉस लाइट आौर कॉकटेल पर चलती है और ड्रिंक के प्रत्येक गैलन पर मुस्कुराती है। रॉबी मैकमिलन ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, हम लगभग बीते 20 साल से साथ हैं।
बाद में बताया मजाक था
हालांकि, रॉबी ने बाद में इसे मजाकिया बताया और कहा मुझे मेरी पत्नी के कई खरीददार मिले हैं, लेकिन क्या बताऊं दोस्तों आज वह बाहर है। रॉबी ने बाद में खुलासा किया कि यह सिर्फ सटायर था और वह कभी भी पत्नी के साथ ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि वह लाखों में एक है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए