रूद्रपुर। वसीयत व विवाह पंजीकरण के कार्यों से अधिवक्तगण एवं दस्तावेज लेखकों को हटाये जाने तथा यू0सी0सी0 वैबसाईट पर पोर्टल बनाये जाने व पैपर लैस ऑनलाईन पंजीकरण के कार्यों से उन्हें वंचित न किये जाने की मांगों को लेकर पन्द्रहवां दिन भी वकीलों व दस्तावेज लेखकों का धरना जारी रहा।
धरना स्थल पर वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन पंत ने कहा कि सरकार अधिवक्ताओं के विरूद्ध नये कानून व अधिनियम लाकर उन्हें उनके कार्यों से विरत करने का काम कर रही है बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जो अधिवक्ता वर्ग हमेशा दूसरों के हितों के लिए लड़ता है आज उसे सड़कों पर आकर अपने लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा यू0सी0सी0 लागू करने के पश्चात विवाह व इच्छा पत्र पंजीकरण के कार्यों से अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखकों की सहभागिता से उन्हें बाहर कर दिया गया है और अब पैपर लैस ऑनलाईन रजिस्ट्रीकरण के कार्य से भी सरकार द्वारा उन्हें बाहर किया जा सकता है, जिसे किसी भी दशा में बर्दाशत नहीं किया जायेगा।
अधिवक्ता लगातार अपना कार्य बहिष्कार करके आन्दोलन कर रहे
उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के अधिवक्ता लगातार अपना कार्य बहिष्कार करके आन्दोलन कर रहे है और सरकार से मांग कर रहे है कि यू0सी0सी0 पोर्टल से सी0ए0सी0 सेन्टरों को हटकर उनका पोर्टल बनाया जाये और भविष्य में पैपर लैस पंजीकरण के कार्यों से उन्हे अलग न किया जाये लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
एडवोकेट निरंजन पंत ने पूरे राज्य के अधिवक्ताओं से अपील की है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे। वहीं अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखकों ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखकों को शामिल नहीं करती है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।
धरना स्थल पर एडवाकेट प्रमोद मित्तल, गुरदीप सिंह, दिवाकर पाण्डेय, मुनीश गिरी, अशोक चन्द्र, भजन बत्रा, अशोक कुमार सागर, जसपाल सिंह, महिपाल सिंह, सुनील कुमार, जगदीश कुमार, राजीव सक्सेना, उदय राठौर, रोहन मिश्रा, गणेश चन्द्र, शुभम तिवारी, दलजीत सिंह, राजेश विश्वास, विपेन्द्र कुमार गुप्ता, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, दस्तावेज लेखक चंचल सिंह धपोला, शेखर शर्मा, कपिल छाबड़ा, सगीर अहमद, उत्तम मण्डल, पृथ्वी, भुवन अवस्थी, सुनील बजाज, गौरव सक्सेना, मजहर रिजवी सहित तमाम अधिवक्ता व दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप