बियरशिबा स्कूल के 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियो का बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन जी, हां विद्यालय प्रबन्धन की ओर से अवगत कराना है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 12 वी में बियरशिबा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, हल्द्वानी का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा। रोहित उपाध्याय ने 99.2 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ अंक लाकर विद्यालय का मान बढाया है।
हरि ओम गुप्ता 96.4, शबा नाज 96 प्रतिशत, वंश सती 96 प्रतिशत, शुभम गहतोड़ी 96, रिया जोशी 96 प्रतिशत, नेहा कठायत 95 प्रतिशत, मनिषा नौटियाल 95 प्रतिशत, जय रावत 95 प्रतिशत अंक, जेनब 95 प्रतिशत, दिपांशी त्रिपाठी 92.4 प्रतिशत, गरिमा शर्मा 92 प्रतिशत, चेतना भट्ट 92 प्रतिशत, निहार त्यागी 91.4 प्रतिशत, कनिष्का तिवारी 91.4 प्रतिशत, दिशा आर्या 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
10वीं विद्यार्थियो का बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन
विद्यालय प्रबन्धन की ओर से अवगत कराना है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 10 वी में बियरशिबा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, हल्द्वानी का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा। कमाक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ अंक लाकर विद्यालय का मान ब-सजय़ाया है।
अदिति बसेरा 97.2 प्रतिशत, खुशी बिष्ट 95.2 प्रतिशत, आकांशा देवपा 94 प्रतिशत, प्रियांशी बिष्ट 94 प्रतिशत, सौर्या बिष्ट 94 प्रतिशत, मानस कपिल 93.4 प्रतिशत, लक्षिता गड़िया 92 प्रतिशत, आरुष सिंह 92 प्रतिशत, उजवल 92 प्रतिशत, योगेश भट्ट 93 प्रतिशत, आयूष राज 91.2 प्रतिशत, जानवी सती 91 प्रतिशत, आयूष कुमार यादव 90.2 प्रतिशत, प्रतिष्ठा पांगती 90 प्रतिशत, अनुरुद्धि जेशवाल 90 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ अंक लाकर विद्यालय का मान ब-सजयाया है।
विद्यालय की संस्थापिका प्रबंधन निरुपमा भट्ट तलवार, प्रबंधक तिलक राज तलवार, प्रधानाचार्या श्रीमती मीना सती, उप प्रधानाचार्य श्री एच0एस0 बब्बर एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं विद्यार्थियों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप