नई दिल्ली, खबर संसार। दिल्ली से सीएम की अंतरिम जमानत की समयसीमा अब समाप्त होने वाली है ऐसे में केजरीवाल आज दिल्ली की जनता से मुखातिब हुए। उन्होने दिल्ली की जनता से एक भावुक अपील भी की, उन्होंने कहा की मेरे माता पिता बुजुर्ग है मुझे उनकी चिंता लगी रहती है, ऐसे में आप लोग मेरे बुजुर्ग माता पिता का ख्याल रखना, मैं आप लोगों का किसी भी प्रकार का काम जेल में रहते हुए भी रूकने नहीं दूंंगा।
बता दें की सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक उन्हें 2 जून 2024 को तिहाड़ जेल प्रशासन के समक्ष सरेंडर करना है। इससे पहले शुक्रवार को सीएम केजरीवाल जनता से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि मैं देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। मुझे इस बात का गर्व है। सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मैं बेशक आपके बीच में नहीं रहूंगा, लेकिन मैं आपके एक भी काम नहीं रुकने दूंगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं अंदर रहूं या बाहर, दिल्ली क काम नहीं रुकना चाहिए। मैं आपके काम नहीं रुकने दूंगा। मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल, 24 घंटे बिजली, शिक्षा आदि का काम बिना किसी बाधा के चलता रहेगा। मैं (जेल से) लौटकर हर महिला को हज़ार रुपये देने की भी शुरुआत करूंगा।’ सीएम केजरीवाल ने अपने माता-पिता के बारे में भी चर्चा की।
‘मेरे माता-पिता का ख्याल रखना’
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से कहा कि उनके जेल जाने के बाद वे लोग मिलकर उनके माता-पिता का ख्याल रखें। उन्होंने कहा, ‘मेरे पीछे मेरे माता-पिता का ख्याल रखना। उनके लिए दुआ करना और भगवान से प्रार्थना करना। दुआ में बड़ी ताकत होती है। आप मेरी मां के लिए रोज प्रार्थना करेंगे तो वह जरूर स्वस्थ रहेंगी।’ बता दें कि स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के माता-पिता से भी पूछताछ करने की बात कही थी। उस वक्त अरविंद केजरीवाल अपने बुजुर्ग माता-पिता को लेकर पुलिस का इंतजार करते रहे थे।
जानें पूरा मामला
दिल्ली की निरस्त आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल भी आरोपी हैं। 21 मार्च को लंबी पूछताछ के बाद ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। लोकसभा चुनाव-2024 में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी है। जमानत अवधि 1 जून को समाप्त हो रही है और उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है। इससे पहले उन्होंने लोगों को संबोधित किया।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें