Wednesday, April 17, 2024
HomeUncategorizedवन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों को दिया...

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों को दिया गया लाभ

नैनीताल, खबर संसार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में जिला पूर्ति विभाग द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अन्तर्गत कोविड-19 महामारी के दौरान राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रवासी श्रमिकों, अन्य राज्य में निवासरत राशन कार्ड धारकों को वर्तमान निवासरत राज्य में सरकारी राशन कम कीमत पर बायोमेट्रीक ऑथटिकेशन के सफल खरीदने के लिये वन नेशन वन राशन कार्ड योजना भारत में एक जून 2020 से प्रारम्भ हुई थी।

इस योजना के तहत जनपद नैनीताल में वर्ष 2020-21 में कुल सात उपभोक्ताओं को, वर्ष 2021-2022 पॉच सौ दो उपभोक्ताओं को, तथा अप्रैल 2020 में कुल 71 उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत गरीबी एवं उन्मूलन एवं विकास कार्यो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा 26 मार्च 2020 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारम्भ किया गया।

निशुल्क खाद्यान्न का हुआ वितरण

इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना प्राथमिक पारिवार सफेद कार्ड, अन्तोदय अन्न योजना गुलाबी कार्ड के राशन कार्ड धारकों को उनके निमयमित आवंटित खाद्यान के अन्तरित 05 किलो ग्राम खाद्यान्न प्रतियूनिट तथा एक किलो ग्राम दाल प्रति राशन कार्ड निशुल्क वितरण किये जाने हेतु प्रथम चरण में यह योजना अप्रैल 2020 से जून 2020 तक लिये चलाई गई। इसके तहत जनपद नैनीताल में प्रथम चरण के दौरान 1,19,5,37 परिवार के 5,61,4,56 सदस्यों को 8,42,18.47 कुन्तल चावल एंव 3,5,80.96 कुंन्तल दाल का वितरण लाभार्थीयों में किया गया।

भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत द्वितीय चरण में उक्त योजना का विस्तार 05 माह के लिए किया गया। जिसमें 12,27,52 परिवार के 563379 सदस्यों को 56419.03 कुन्तल चावल व 84825.87 कुन्तल गेहूॅ तथा 6003.03 कुन्तल दाल वितरण कर लाभान्वित किया गया। इसी क्रम में तृतीय चरण में मई 2021 से माह जून 2021 तक दो माह के लिए बढ़ाया गया जिसमें 132781 परिवार के 553969 सदस्यों को 33242.88 कुन्तल गेहूॅ, 22154.00 कुन्तल चावल का वितरण किया गया।

पीएमजीकेवाई योजना का भी हुआ विस्तार

इसी क्रम में गरीबों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पुनः पीएमजीकेवाई योजना का विस्तार चतुर्थ चरण में माह जुलाई 2021 से नवम्बर 2021 तक 05 माह के लिए वितरित किया गया। जिस अवधि में 13 4831 परिवार के 555312 सदस्यों को कुल 82172.08 कुंतल गेहूं व 56655.82 कुंतल चावल का वितरण किया गया। पंचम चरण में दिसम्बर 2021 से मार्च 2022 तक पुनः विस्तार करते हुए 134321 परिवार के 585022 सदस्यों को कुल 47083.34 कुंतल चावल 69920.95 कुंतल गेहूं वितरण किये गये।

छटे चरण मे 06 माह विस्तार करते हुए अपने 2022 से सितम्बर 2022 तक 134321 परिवार के 598949 सदस्यों को माह अप्रैल 2022 तक 11490.91 कुंतल चावल, 18456.55 कुंतल गेहूं वितरित किया गया तथा इस योजना के तहत माह सितम्बर 2022 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के राशन कार्ड धारकों को नियमित रूप से लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत स्वर्च्छ इंधन, बेहतर जीवन के नारे के साथ महत्वकांक्षी योजना के तहत माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा इस योजना का शुभारम्भ 01 मई 2016 को किया गया।

जिले में 30411 गैस कनैक्शन निशुल्क वितरण किये गये

इस योजना के अन्तर्गत ऐसे परिवार जो जलावन, लकड़ी, कोयला एवं गोबर के उपले आदि जैसे पारम्परिक खाना पकाने के लिए ईंधन का प्रयोग कर रहे थे। ऐसे परिवारो को एलपीजी गैस उपलब्ध कराई गई। इस योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को, जिनके पास गैस कनैक्शन नहीं थी उन परिवारों की 18 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिलाओं के नाम निशुल्क गैस कनैक्शन वितरण जाता है।

यह योजना के तहत जनपद नैनीताल में 30411 गैस कनैक्शन निशुल्क वितरण किये गये। कोविड-19 महामारी से राहत पहंुचाये जाने के लिए भारत सरकार द्वारा यह कल्याणकारी योजना 2.0 द्वितीय चरण अगस्त 2021 से विस्तारित की गई। जिसके तहत जनपद नैनीताल द्वितीय चरण में माह अप्रैल 2022 तक 2510 इस प्रकार कुल 32921 निशुल्क गैस कनैक्शन वितरण किये गये।

इसे भी पढ़े-अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम व स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स का विशेष मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.