खबर संसार रुद्रपुर । सावधान रहिए ऐसी मीठी-मीठी फोन कॉल से जी हां लोगों को महिलाएं खुद कॉल करके बुलाती हैं उनसे प्यार मोहब्बत का ड्रामा करती हैं सेक्स करने के लिए कहती है और फिर एकाएक आपत्तिजनक अवस्था में होने पर अपने ग्रुप के लोगों को बुलाकर उस अवस्था का वीडियो बनवा कर ब्लैकमेल करती हैं पैसे मांगते हैं पैसे ना देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है और इस सब में पुलिस की वर्दी का भी उपयोग लिए जा रहा है जी हां रुद्रपुर में सीओ सिटी ममता बोरा इस तरह के मामले का खुलासा किया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार हनी ट्रैप के जरिए लड़कों को जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने वाले शातिर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है जिसमें महिलाए युवकों को कॉल कर पास बुलाती हैं उसके बाद अन्य सदस्य दोनों को रंगे हाथ पकड़ने का ड्रामा रच कर उसे कार्रवाई का डर दिखाते हैं उसके बाद अवैध वसूली कर छोड़ देते हैं पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है 2 युवतियां समेत तीन आरोपी फिलहाल फरार हैं।
मामला यह बताया जा रहा है कि 10 जून को मोहम्मद यामीन निवासी गोला रोड लाल कुआं के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से पूजा नाम की युवती ने कॉल किया और कहा कि वह दोस्ती करना चाहती है इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप चैटिंग शुरू हो गई 12 जून को पूजा ने यामीन को रुद्रपुर बुला लिया कि वह अकेली है उसकी माता पिता घर पर नहीं हैं लिहाजा से मिलने आ सकता है। वह जाल में फस गया।