Friday, January 30, 2026
HomeCrimeभाजपाई पार्षद चिंटू ने लाइसेंसी रिवोल्वर से नितिन को गोली मार दी,...

भाजपाई पार्षद चिंटू ने लाइसेंसी रिवोल्वर से नितिन को गोली मार दी, मौक़े पर नितिन ने तोड़ा दम पुलिस कर रही चिंटू से….

खबर संसार हल्द्वानी.भाजपाई वार्ड 55 रामपुर के पार्षद अमित कुमार चिंटू ने नितिन लोहनी को गोली मार दी.जी हा शहर में एक बार फिर दिनदहाड़े गोली चलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। भाजपा के पार्षद एवं संगठन में पदाधिकारी अमित बिष्ट उर्फ़ चिंटू ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से जज फार्म निवासी युवक नितिन पर फायरिंग कर दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्षद अमित बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर भी कब्जे में ले ली है,गोली किन कारणों से मारी इसके बारे में पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है ,फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।बताया जा रहा है कि पार्षद अमित बिष्ट उर्फ़ चिंटू भाजपा विधायक बंशीधर भगत के करीबी माने जाते हैं। उल्लेखनीय है कि अमित बिष्ट से जुड़े एक मारपीट के मामले में 6 सितंबर को विधायक बंशीधर भगत ने कोतवाली में धरना भी दिया था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.