Friday, January 30, 2026
HomeCrimeकुवैत-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

कुवैत-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में उस समय हड़कंप मच गया, जब विमान के भीतर टिश्यू पेपर पर लिखी एक संदिग्ध धमकी मिली। संदेश में फ्लाइट को हाइजैक करने और बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इसके तुरंत बाद पायलट ने एटीसी को सूचना दी और विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आपातकालीन रूप से उतारने का फैसला लिया गया।

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा

इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गईं। विमान के सुरक्षित उतरते ही उसमें सवार सभी 180 यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। यात्रियों को टर्मिनल के एक सुरक्षित हिस्से में ले जाया गया, ताकि जांच प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी की जा सके।

BDDS और CISF ने संभाला मोर्चा

एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के पीआई एन. डी. नकुमे के अनुसार, बम डिस्पोजल एंड डिटेक्शन स्क्वॉड (BDDS), खोजी कुत्तों की टीम और CISF के जवानों ने विमान की गहन तलाशी ली। यात्रियों के सामान, केबिन और कार्गो एरिया की बारीकी से जांच की गई। राहत की बात यह रही कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।

उड़ान में हो सकती है देरी

सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार जांच पूरी होने के बाद ही फ्लाइट को आगे उड़ान की अनुमति दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक टेक-ऑफ में लगभग दो घंटे की देरी हो सकती है। फिलहाल हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और सभी यात्री सुरक्षित हैं।


इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.