नई दिल्ली, खबर संसार। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों को एक बड़ा ऑफर देने जा रही है। BSNL अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स पर ट्रूली अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा देने जा रही है।
बीएसएनएल के सभी मौजूदा प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स अब अनलिमिटेड ऑन-नेट और ऑफ-नेट वॉइस कॉलिंग बेनेफिट्स के साथ आएंगे। यानी, कंपनी के यूजर्स अब दिन में कितने भी मिनट वॉइस कॉलिंग कर सकेंगे। BSNL अपने सभी सर्किल्स में यह बदलाव 10 जनवरी 2021 से लागू करेगी। यह बात टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट में कही गई है।