Monday, September 9, 2024
HomeTech & AutoBSNL अब ग्राहकों देने जा रही अनलिमिटेड कॉलिंग

BSNL अब ग्राहकों देने जा रही अनलिमिटेड कॉलिंग

नई दिल्ली, खबर संसार। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों को एक बड़ा ऑफर देने जा रही है। BSNL अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स पर ट्रूली अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा देने जा रही है।

बीएसएनएल के सभी मौजूदा प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स अब अनलिमिटेड ऑन-नेट और ऑफ-नेट वॉइस कॉलिंग बेनेफिट्स के साथ आएंगे। यानी, कंपनी के यूजर्स अब दिन में कितने भी मिनट वॉइस कॉलिंग कर सकेंगे। BSNL अपने सभी सर्किल्स में यह बदलाव 10 जनवरी 2021 से लागू करेगी। यह बात टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट में कही गई है।

अभी मिलती है 250 मिनट्स की वॉइस कॉल्स

फिलहाल, बीएसएनएल अपने प्लान्स पर हर दिन 250 मिनट्स की वॉइस कॉल्स ही दे रही है। BSNL ने अगस्त 2019 में वॉइस कॉलिंग पर FUP लिमिट लगाई थी। कंपनी ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स के लिए वॉइस कॉल्स लिमिटेड कर दी थी।

पहले, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (अब Vi) भी डेली और वीकली बेसिस पर लिमिटेड वॉइस कॉलिंग अपने ग्राहकों को ऑफर किया करती थीं। लेकिन, रिलायंस जियो और इसके अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट का मुकाबला करने के लिए एयरटेल और Vi ने अपने सभी प्लान्स पर ट्रूली अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स ऑफर करना शुरू किया था। अब 10 जनवरी से BSNL के सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स वॉइस कॉल्स पर बिना किसी FUP लिमिट के आएंगे।

इसे भी पढ़े- hospital में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत

रिलायंस जियो भी 1 जनवरी 2021 से पहले तक अपने प्रीपेड प्लान्स में जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री देती रही है। जबकि दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए प्लान्स के हिसाब से नॉन जियो मिनट्स ऑफर करती थी। लेकिन, कंपनी ने 1 जनवरी 2021 से सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा देना शुरू कर दिया है। बीएसएनएल यूजर्स के लिए यह कदम काफी फायदे वाला होगा। इससे पहले, कंपनी ने इस साल के लिए BSNL नेटवर्क से ब्लैकआउट डेज को हटा दिया है।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.