इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में आज कक्षा एक व कक्षा दो के बच्चों के लिए चिल एण्ड थ्रिल समर ब्रेक पार्टी आयोजित की गई। जिसमें कक्षा एक व कक्षा दो के सभी विद्यार्थी सम्मिलित थे। बच्चों के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें क्रमशः टारगेट हन्ट, पुट द कोन, मेक ए पिरामिड आदि गतिविधियाँ शामिल थीं।
आकर्षण का केंद्र बिंदु आईसक्रीम पार्लर था। इस दौरान सभी बच्चों ने खूब मस्ती करते हुए जुम्बा किया। विद्यालय द्वारा बच्चों को आइसक्रीम दी गई। कार्यक्रम को लेकर विद्यालय की चेयरपर्सन डाॅ गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ममता तनेजा और प्री-प्राइमरी काॅर्डिनेटर श्रीमती प्रियंका शर्मा ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
कार्यक्रम में ये लोग भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में श्रीमती सुनीता मियान, श्रीमती रितिका बोरा, श्रीमती सोनिया मेहता, श्रीमती रिचा मनचंदा, सुश्री आयुषी कनवाल, संजय गोस्वामी, मोहित पंत, गौरव कुमार, गौरव नयाल, विजय पाण्डे, सुश्री अंकिता चैधरी, श्रीमती रीता राठौर आदि उपस्थित थे। चिल एण्ड थ्रिल समर ब्रेक पार्टी एक सफल और मनोरंजक कार्यक्रम रही, जो बच्चों के लिए एक यादगार दिन साबित हुआ।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें